All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Benji Films के राइटर-डायरेक्टर Joe Camp का हुआ निधन, 84 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

हॉलीवुड के जाने माने राइटर और डायरेक्टर जो कैंप का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जो कैंप के निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे फिल्म मेकर ब्रैंडन कैंप ने की है। बता दें कि जो ने लंबी बीमारी के बाद अपने घर पर आखिरी सांस ली। जो के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अमेरिकी राइटर और डायरेक्टर जो कैंप का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि जो कैंप दुनिया भर में बेनजी फिल्में के लिए जाने जाते थे।

ये भी पढ़ें–Lok Sabha Election Schedule 2024: हो गई चुनावी महासमर की घोषणा, 19 अप्रैल से कब और कहां होंगे इलेक्शन यहां देखें पूरा शेड्यूल

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार बताया गया कि जो कैंप के निधन की खबर की पुष्टि उनके बेटे फिल्म मेकर ब्रैंडन कैंप ने की है। बता दें कि जो ने लंबी बीमारी के बाद अपने घर पर आखिरी सांस ली।

आसान नहीं थी सफलता की राह

जो कैंप के निधन के बाद उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जो को आज भी उनकी बेनजी फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी यह सफलता की राह इतनी आसान नहीं थी। पहली बेनजी फिल्म बनाने के लिए उन्हें 500,000 डॉलर जुटाने पड़े थे। इस मूवी को लोगों ने काफी प्यार दिया।

ये भी पढ़ें–Tata Group की एयरलाइन Air India ने की छंटनी, 180 एंप्लॉयी की हुई छुट्टी; कंपनी ने बताई वजह

यही वजह है कि 1974 में यह मूवी 39 मिलियन डॉलर कलेक्शन के साथ 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म के प्रतिष्ठित ट्रैक, आई फील लव (बेनजी थीम) जिसे चार्ली रिच ने गाया था, को ऑस्कर नॉमिनेशन भी जीता और गोल्डन ग्लोब जीता भी अपने नाम किया था।

फिल्म बनाने के लिए नहीं था कोई तैयार

जो कैंप के बेटे फिल्म निर्माता ब्रैंडन कैंप ने बताया था कि कैसे किसी को भी इस फिल्म को बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। ब्रैंडन कैंप ने कहा कि उन्होंने इसे हर एक स्टूडियो में पेश किया और हर एक से पास हो गया। उन सभी ने कहा किसी को भी इस फिल्म में दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में जो ने निराश होकर 1974 में अपनी खुद की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी शहतूत स्क्वायर रिलीजिंग बनाई और फिल्म की मार्केटिंग की।

ये भी पढ़ें–Safe Deposit Locker : बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं और क्या नहीं, इस बारे में क्या कहते हैं नियम?

इसके बाद बेनजी फ्रैंचाइजी में 1977 में फॉर द लव ऑफ बेनजी, 1978 में द फेनोमेनन ऑफ बेनजी समेत कई फिल्में बनी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top