All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Gold Loan: गोल्‍ड लोन लेने जा रहे हैं तो अच्‍छे से समझ लें ये बातें ताकि बाद में खुद को ठगा महसूस न करें

gold

सोना सिर्फ आभूषण नहीं है, बल्कि इसे प्रॉपर्टी माना जाता है. वर्षों से लोग सोने में निवेश करते आ रहे हैं. ये ऐसा निवेश है जो मुश्किल समय में साथ निभाता है. जब आपको अचानक से पैसों की जरूरत हो और कहीं से रकम का इंतजाम नहीं हो पा रहा हो, तो आप अपने पास जमा सोने का इस्‍तेमाल कर सकते हैं और इसके बदले में लोन ले सकते हैं. ऐसी तमाम संस्‍थाएं हैं जो आपको आपकी इस कीमती धातु के बदले में लोन उपलब्‍ध करवाती हैं. अगर आप भी गोल्‍ड लोन लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों को अच्‍छे से समझ लें ताकि लोन लेने के बाद खुद को ठगा महसूस न करें.

ये भी पढ़ें–Lok Sabha Election Schedule 2024: हो गई चुनावी महासमर की घोषणा, 19 अप्रैल से कब और कहां होंगे इलेक्शन यहां देखें पूरा शेड्यूल

किन कामों में काम आ सकता है गोल्‍ड लोन 

गंभीर बीमारी: अगर परिवार के किसी सदस्‍य को गंभीर बीमारी हो जाए, तो बेतहाशा पैसा खर्च हो जाता है. हालांकि समझदारी इसमें है कि हम पहले से इन स्थितियों के लिए खुद को तैयार रखें. हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी लें और थोड़ा इमरजेंसी फंड अपने पास रखें. लेकिन जब इनसे भी काम न चले, तो आप आखिरी ऑप्‍शन के तौर पर घर में रखे गोल्‍ड के बदले कर्ज लेने का विकल्‍प चुन सकते हैं और हॉस्पिटल के खर्च को इससे पूरा कर सकते हैं क्‍योंकि किसी भी चीज की कीमत आपके परिवार के व्‍यक्ति से ज्‍यादा नहीं हो सकती.

शादी के खर्च: शादी में अच्‍छा खासा खर्च हो जाता है. कई बार तो दूसरों से उधार लेने की जरूरत पड़ जाती है. इस स्थिति में आप घर में रखे सोने का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. दूसरे लोन की तुलना में गोल्‍ड लोन का प्रोसेस थोड़ा आसान होता है. कम दौड़-भाग और कम कागजी कार्यवाही के साथ ये आसानी से मिल जाता है.

ये भी पढ़ें–Safe Deposit Locker : बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं और क्या नहीं, इस बारे में क्या कहते हैं नियम?

हायर एजुकेशन: अगर आपका बच्‍चा या आप हायर एजुकेशन के लिए बाहर जा रहे हैं और एजुकेशन लोन किसी कारण से नहीं मिल पा रहा है, तो सेकंड ऑप्‍शन के तौर पर आप गोल्‍ड लोन का विकल्‍प चुन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–Tata Group की एयरलाइन Air India ने की छंटनी, 180 एंप्लॉयी की हुई छुट्टी; कंपनी ने बताई वजह

गोल्‍ड लोन के फायदे

  • अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन, कॉर्पोरेट लोन की तुलना में गोल्ड लोन सस्‍ता पड़ता है. 
  • दूसरे तमाम लोन की तुलना में गोल्ड लोन के लिए क्राइटेरिया काफी आसान होता है. क्रेडिट स्‍कोर वगैरह इसमें बहुत मायने नहीं रखता क्‍योंकि आपको लोन की राशि आपके गोल्‍ड के मूल्‍य के हिसाब से दी जाती है.
  • इमरजेंसी के समय में आपको तुरंत पैसों की जरूरत होती है, ऐसे में गोल्‍ड लोन आपके लिए मददगार है क्‍योंकि ये शॉर्ट नोटिस पर भी मिल जाता है.
  • गोल्ड लोन की स्थिति में बॉरोअर को लोन चुकाने के लिए फ्लेक्सिबल रिपेमेंट ऑप्शन दिए जाते हैं.  

ये भी पढ़ें– 2 रुपये की राहत के बाद और सस्ता हुआ पेट्रोल, इन शहरों में घटे दाम, जारी हुए नए रेट

लोन लेने से पहले इन बातों को समझना बहुत जरूरी

  • गोल्ड लोन में भी दूसरे आम लोन की तरह प्रोसेसिंग फीस लगती है, जो बैंकों और NBFC के हिसाब से अलग-अलग होती है.
  • गोल्‍ड लोन लेने के लिए उम्र 18 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. कोलैटरल के तौर पर रखे जाने वाले गोल्ड की शुद्धता 18 कैरेट या इससे ज्‍यादा होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें– Domino’s Franchise: डोमिनोज की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने कमा सकते हैं 3 लाख, कितना चाहिए निवेश और स्पेस, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

  • आमतौर पर बैंक 3 महीने से 3 साल तक के लिए गोल्ड लोन देते हैं. ये आपको तय करना है कि आप कितने समय के लिए लोन लेंगे और उस लोन को कितने समय में लौटा सकते हैं. 
  • गोल्‍ड लोन के मामले में एक बात और गौर फरमाने वाली है, वो ये कि अगर आप तय समय में गोल्‍ड लोन नहीं चुका पाते हैं तो कर्ज देने वाली संस्‍था आपके गिरवी रखे सोने को बेचने का अधिकार रखती है.
  • अगर सोने का भाव कम होता है तो कर्जदाता आपसे अतिरिक्त सोना गिरवी रखने के लिए भी कह सकता है.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top