All for Joomla All for Webmasters
टेक

Jio AirFiber Plus Dhan Dhana Dhan Offer: मुफ्त में मिल रही तीन गुना इंटरनेट स्पीड

Jio ने AirFiber Plus यूजर्स के लिए अपने नए धन धना धन ऑफर की घोषणा की है. टेलीकॉम कंपनी एयरफाइबर सर्विस के नए और मौजूदा यूजर्स को 60 दिनों के लिए तीन गुना इंटरनेट स्पीड मुफ्त में दे रही है. ये खास ऑफर आने वाले IPL 2024 से ठीक पहले आया है, जिसे JioCinema पर मुफ्त में स्ट्रीम किया जाएगा. आइए Jio AirFiber Plus स्पीड बूस्टर ऑफर के डिटेल पर नजर डालें.

ये भी पढ़ें:- Google Search Trick: बहुत मजेदार हैं गूगल की ये ट्रिक, Barrel Roll टाइप करते ही घूमने लग जाएगा सर्च पेज

Jio AirFiber यूजर्स को मुफ्त में मिलेगी ट्रिपल इंटरनेट स्पीड

Jio AirFiber Plus धन धना धन ऑफर, जिसे स्पीड बूस्टर के रूप में देखा जा रहा है, सभी Jio AirFiber यूजर्स को ट्रिपल इंटरनेट स्पीड देगा. यह ऑफर 16 मार्च, 2024 से 60 दिनों के लिए वैलिड होगा. Jio AirFiber यूजर्स के लिए बढ़ी हुई स्पीड लिमिट नीचे देखें.

ये भी पढ़ें:- Jio को टक्कर देने गौतम अडानी ला रहे नई कंपनी, मिलेगी फ्री कॉलिंग और डेटा ? यहां जानें सच्चाई

बेस प्लान की बढ़ी स्पीड

30 Mbps से 100 Mbps हुई स्पीड

100 Mbps से बढ़ाकर 300 Mbps की गई

300 Mbps से बढ़कर 500 Mbps स्पीड हुई

500 Mbps से बढ़ाकर 1 Gbps स्पीड की गई

नए Jio AirFiber यूजर्स को रिचार्ज पर अपने आप ये बढ़ी हुई स्पीड में अपग्रेड कर दिया जाएगा. मौजूदा यूजर्स को स्पीड अपग्रेड के साथ Jio से एक कंफर्मेशन ईमेल और एसएमएस मिलेगा. हालांकि, यह ऑफर केवल 6 महीने या 12 महीने के Jio AirFiber Plus सब्सक्रिप्शन प्लान वाले यूजर्स पर लागू होगा.

ये भी पढ़ें:- BSNL ने किया बड़ा खेल! यूजर्स को इन प्लान्स के साथ दे रही 20 दिन की ज्यादा वेलिडिटी

इस बात पर गौर करें कि स्पीड बूस्टर ऑफर खासतौर से Jio AirFiber यूजर्स के लिए है जो 5G-आधारित FWA तकनीक का उपयोग करते हैं. यह ऑफर Jio फाइबर यूजर्स पर लागू नहीं होगा, जिसे FTTH (फाइबर टू द होम) भी कहा जाता है. इस ऑफर में Jio 5G सिम कार्ड भी शामिल नहीं है.

Jio का कहना है कि स्पीड बूस्टर ऑफर एयरफाइबर यूजर्स को IPL 2024 का बेस्ट तरीके से आनंद लेने में मदद करेगा. JioCinema IPL 2024 का आधिकारिक ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है और सभी टूर्नामेंट मैचों को 4K रिजोल्यूशन में मुफ्त में स्ट्रीम करेगा. यूजर्स, कंपैटिबल 4K टीवी और डिस्प्ले पर उच्च रिजोल्यूशन पर मैच स्ट्रीम कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top