All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

होली के पहले आम आदमी को रेलवे का बड़ा तोहफा, यहां 50 फीसदी तक सस्ता कर दिया ट्रेन टिकट

Train Ticket Price: होली के पहले उत्तर रेलवे ने आम आदमी को बड़ी सौगात देते हुए कश्मीर घाटी में ट्रेन किराया कम करने का फैसला किया है.

Train Ticket Price: होली के पहले रेलवे ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए ट्रेन टिकट में भारी कटौती का एलान कर दिया है. इससे लाखों पैसेंजर्स को बेहद किफायती कीमत में ट्रेन सफर का आनंद मिलेगा. उत्तर रेलवे ने बुधवार को सेकेंड क्लास में सफर कर रहे लोगों के लिए ट्रेन टिकट में 50 फीसदी तक राहत देने का फैसला किया है. ये राहत कश्मीर घाटी की तरफ जा रही सभी ट्रेनों में दिया गया है. 

ये भी पढ़ें– FASTag KYC Update: दूसरी डेडलाइन भी करीब आई, ईज़ी स्टेप्स में अपडेट करें केवाईसी, स्टेटस भी जरूर कर लें चेक

50 फीसदी तक सस्ता हुआ ट्रेन टिकट

बता दें कि उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने पैसेंजर्स को बड़ी राहत देते हुए बुधवार को कश्मीर घाटी में ट्रेन किराया कम करने का फैसला किया है. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ने घाटी में पैसेंजर ट्रेनों में सेकेंड क्लास कोच में साधारण किराया बहाल कर दिया है

सेकेंड क्लास कोच में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स के लिए साधारण किराया बहाल करने से टिकट के किराए में 40 से 50 फीसदी तक की कमी आ जाएगी. इसे ऐसे समझ सकत हैं कि पहले सदुरा स्टेशन (अनंतनाग जिला) से श्रीनगर तक किराया 35 रुपये था, लेकिन राहत के बाद यह अब 15 रुपये पर आ गया है.

ये भी पढ़ें– Income Tax Department: गुड फ्राइडे का लॉन्ग वीकेंड हुआ कैंसिल, शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे ऑफिस

कश्मीर घाटी को मिली है राहत 

उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यह राहत कश्मीर की पूरी घाटी में लागू है. इसके बाद ट्रेन से यात्रा करना बेहद किफायती और सस्ता हो गया है. 

कोरोना के बाद बढ़ा था किराया

आपको बता दें कि कोरोना काल में चल रही ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की गई थी. रेलवे ने इसके पहले इसी महीने पूरे देश में कोविड से पहले के किराए को लागू करने की मंजूरी दे दी थी. इससे आम आदमी को सेकेंड क्लास के ट्रेन टिकट पर 50 फीसदी तक की राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें– RSMSSB Recruitment 2024: आरएसएमएसएसबी क्लर्क एवं जूनियर असिस्टेंट पदों पर बंपर वैंकेसी, जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

घाटी में तेजी से बढ़ रही है रेल सेवा

रेल सेवाएं वर्तमान में घाटी के उत्तर में बारामूला शहर से जम्मू संभाग के रामबन जिले के संगलदान तक बहाल हैं. अप्रैल के अंत तक, उधमपुर से बारामूला तक रेल सेवा चालू हो जाएगी, जिससे घाटी रेलवे सेवाओं के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top