All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Cheapest Home Loan: कहां मिल रहा है सबसे सस्ता होम लोन? जानते हैं आप

home_loan

नई दिल्ली: अगर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। कुछ बैंक ऐसे हैं जो काफी कम ब्याज दरों पर होम लोन (Cheapest Home Loan) दे रहे हैं। यहां हम आपको ऐसे बैंकों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो काफी कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें– CIBIL स्‍कोर बढ़ाना है? FD की ताकत वाले इस क्रेडिट कार्ड से उछल जाएगा, फायदे बेशुमार!

हालांकि आप लोन लेने से पहले एक बार बैंकों में ब्याज दरों की जानकारी जरूर कर लें। वहीं बैंक से होम लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ेगी। इनमें पहचान प्रमाण, आय प्रमाण, आयु प्रमाण, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है। एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी। इसी के साथ बैंकिंग जानकारी, रिलेशनशिप प्रूफ और शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र मांगे जाते हैं। आईए आपको बताते हैं किस बैंक में सबसे सस्ता होम लोन मिल रहा है।

यहां मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन

बैंक का नाम30 लाख रुपये तक30 लाख से ज्यादा75 लाख से ज्यादा
बैंक ऑफ बड़ौदा8.40% 10.65%8.40% 10.65%8.40% 10.90%
पंजाब नेशनल बैंक8.45%10.25%8.40% 10.15%8.40% 10.15%
पंजाब एंड सिंध बैंक8.50% 10.00%8.50% 10.00%8.50% 10.00%
एसबीआई8.40%-10.15%8.40% 10.05%8.40% 10.05%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.35%-10.75%8.35% 10.90%8.35%10.90%
बैंक ऑफ इंडिया8.30% 10.75%8.30% 10.75%8.30% 10.75%
यूको बैंक8.45%-10.30%8.45%-10.30%8.45%-10.30%

पैसा बाजार डॉट कॉम के मुताबिक, मौजूदा समय में बैंक ऑफ इंडिया सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। बैंक ऑफ इंडिया 8.30% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन प्रदान कर रहा है। इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.35% प्रति वर्ष की सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रहे हैं। बता दें कि होम लोन की अंतिम ब्याज दरें आवेदक के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, पेशा, नियोक्ता की प्रोफ़ाइल जैसे वजहों पर निर्भर करती हैं।

ये भी पढ़ें– बैंक ऑफ इंडिया ने लोन लेकर घर बनाने वालों को दी खुशखबरी

इतनी ब्याज दर पर मिल रहा होम लोन होम लोन लेने वालों को बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन मिल रहा है। यहां हम आपको इन बैंकों में ब्याज दरों की पूरी लिस्ट देने जा रहे हैं। जिससे आपको होम लोन लेने में किसी तरह की कोई समस्या न हो। हालांकि आप संबंधित बैंक से ब्याज दरों के बारे में एक बार जानकारी जरूर कर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top