All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

जेल के अंदर मुझे जहरीला पदार्थ मिला हुआ खाना दिया गया, मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को बताया

जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने बड़ा आरोप लगाया है.

बाराबंकी (यूपी): जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने बड़ा आरोप लगाया है. मुख़्तार अंसारी ने बाराबंकी (Barabanki District) की अदालत को बताया कि जेल में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ मिला हुआ खाना परोसे जाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई है. खराब स्वास्थ्य का हवाल देकर, अंसारी एंबुलेंस के फर्जी पंजीकरण मामले में जिले की सांसद-विधायक अदालत में पेश नहीं हुए. अंसारी के अधिवक्ता ने अदालत में प्रार्थना पत्र दायर किया.

ये भी पढ़ेंKejriwal Arrest: CJI चंद्रचूड़ की पीठ ने केजरीवाल की याचिका पर नहीं की सुनवाई, स्‍पेशल बेंच के पास जाने का निर्देश

अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के माध्यम से दायर आवेदन में अंसारी ने कहा कि ‘‘19 मार्च की रात मुझे खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया है जिसकी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई. ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा.’’

अधिवक्ता ने कहा कि इस घटना से पहले अंसारी का स्वास्थ्य ‘‘पूरी तरह से ठीक’’ था और इसलिए उन्होंने अदालत से उनके उचित इलाज के लिए चिकित्सकों की एक टीम बनाने का अनुरोध किया है. अंसारी ने आरोप लगाया कि 40 दिन पहले भी इसी तरह खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया था.

ये भी पढ़ें– क्या है दिल्ली का शराब घोटाला? मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहुंचे जेल, अब अरविंद केजरीवाल भी अरेस्ट; जानें केस की पूरी टाइमलाइन

अधिवक्ता सुमन ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान बांदा जेल से मुख्तार अंसारी डिजिटल माध्यम से पेश नहीं हुए. उसकी जगह जेल के उप जेलर महेंद्र सिंह हाजिर हुए. सुनवाई के दौरान उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि मुख्तार अंसारी बीमार है. अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 29 मार्च तय की है. अंसारी और उनके 12 सहयोगियों के खिलाफ मामला मार्च 2022 में दर्ज किया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top