All for Joomla All for Webmasters
समाचार

एक ही जगह मिलेगी पॉलिसियों की जानकारी, जल्‍द मिलेगा क्‍लेम, कई दिक्‍कतों का ‘इलाज’ कर देगा बीमा सुगम पोर्टल

Bima Sugam Portal- भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अपनी 125वीं बोर्ड मीटिंग में 7 अन्य नियमों के साथ बीमा सुगम को भी मंजूरी दी.

Bima Sugam Portal : भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने इलेक्ट्रॉनिक बीमा बाज़ार – ‘बीमा सुगम’ (Bima Sugam Portal) को मंजूरी दे दी है. बीमा सुगम पोर्टल के जरिए एक ऐसा इंश्योरेंस इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा जहां सभी इंश्योरेंस कंपनियों की जानकारी एक प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगी. इस पोर्टल के माध्‍यम से लोग बीमा खरीद सकेंगे और विभिन्‍न कंपनियों की पॉलिसियों की तुलना भी कर पाएंगे. इससे क्‍लेम सेटलमेंट की प्रक्रिया भी आसान और तेज हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– Shaheed Diwas 2024: इन वीर सपूतों की याद में मनाया जाता है शहीद दिवस, जानें उनके कुछ जोश से भर देने वाले विचार

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने अपनी 125वीं बोर्ड मीटिंग में 7 अन्य नियमों के साथ बीमा सुगम को भी मंजूरी दी. बीमा सुगम पोर्टल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां ग्राहक सभी कंपनियों के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की तुलना करके अपनी जरूरत के हिसाब से उसे खरीद सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर पॉलिसीहोल्डर को प्रीमियम की तुलना करने का भी मौका मिलेगा.

सभी तरह के बीमा होंगे लिस्ट
आईआरडीएआई का कहना है कि यह प्लेटफ़ॉर्म जीवन, स्वास्थ्य और सामान्य बीमा कैटेगरी के इंश्योरेंस को लिस्ट करने के लिए तैयार है. इस बारे में आईआरडीएआई ने अपने बयान में कहा, “यह बाज़ार ग्राहकों, बीमाकर्ताओं, मध्यस्थों और एजेंटों सहित सभी बीमा हितधारकों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में काम करता है, जिससे इंश्योरेंस पॉलिसी से में पारदर्शिता और सहयोग को बढ़ावा मिलता है.” IRDAI ने कहा है कि इस पोर्टल के लॉन्च होने से ग्राहकों के साथ ही बीमा कंपनियों और एजेंटों को एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Arvind Kejriwal को शराब घोटाले में कोर्ट से बड़ा झटका, 28 मार्च तक ED की रिमांड में रहेंगे दिल्ली सीएम

गेम चेंजर साबित होगा बीमा सुगम
इंश्‍योरेंस बाजार के जानकारों का मानना है कि बीमा सुगम बीमा क्षेत्र के लिए गेम चेंजर होगा. यह बीमा सेक्टर के लिए यूपीआई जैसा है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को न सिर्फ अलग-अलग बीमा प्रोडक्ट्स की तुलना का अवसर मिलेगा, बल्कि यह इंश्योरेंस सेटलमेंट को तेज करने में मदद करेगा. इससे इंश्योरेंस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की विश्वसनीयता बढ़ेगी. फिलहाल पोर्टल को मंजूरी मिल चुकी है और इसे जल्द से जल्द लॉन्च भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– भगवत गीता के इन श्लोकों से दूर करें बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का डर, मन में आएंगे पॉजिटिव विचार

IRDAI अध्यक्ष बता चुके हैं यूपीआई जैसा
इससे पहले, IRDAI के अध्यक्ष ने बीमा सुगम को “बीमा उद्योग के लिए UPI जैसा” कहा था. फरवरी में जारी मसौदा नियमों में, कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत गठित बीमा सुगम को गैर-लाभकारी इकाई के रूप में नोट किया गया था, जहां उपभोक्ताओं से मंच की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top