All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

‘अड़ियल’ रुख छोड़ें… मुइज्जू से बोले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति सोलिह, भारत से रिश्ते सुधारने की दी सीख

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की यह टिप्पणी तब आई है जब राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत से कर्ज राहत देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मालदीव पर चीन का 18 अरब मालदीवियन रूफिया (एमवीआर) का कर्ज है, जबकि भारत का 8 अरब एमवीआर का कर्ज है और उसकी भुगतान अवधि भी 25 साल है.

माले. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने अपने उत्तराधिकारी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को ‘अड़ियल’ रवैया छोड़ने और वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए पड़ोसियों के साथ बातचीत करने की सलाह दी. सोलिह ने यह टिप्पणी तब की जब कुछ दिन पहले चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने भारत से द्वीपीय देश को ऋण राहत देने का आग्रह किया था. 45 साल के मुइज्जू ने पिछले साल सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 62 वर्षीय सोलिह को हराया था.

ये भी पढ़ें:- चेतावनी: पाकिस्तान बन जाएगा ‘भविष्य का अर्जेंटीना’, कभी नहीं हो सकेगा IMF के चंगुल से आजाद

माफन्नू के चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते माले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोलिह ने कहा कि उन्होंने मीडिया में छपी खबरें देखी हैं जो बताती हैं कि मुइज्जू कर्ज पुनर्गठन के लिए भारत से बात करना चाहते हैं.

मालदीव पर भारत का 8 अरब MVR कर्ज
अधाधु डॉट कॉम नामक समाचार वेबसाइट के मुताबिक सोलिह ने कहा, ‘लेकिन वित्तीय चुनौतियां भारत के कर्ज के कारण नहीं हैं.’ सोलिह ने कहा कि मालदीव पर चीन का 18 अरब मालदीवियन रूफिया (एमवीआर) का कर्ज है, जबकि भारत का 8 अरब एमवीआर का कर्ज है और उसकी भुगतान अवधि भी 25 साल है.

ये भी पढ़ें:- Moscow Concert Hall Attack: मॉस्को आतंकी हमले में 70 लोगों की मौत, 115 लोग अस्पताल में भर्ती, 60 की हालत गंभीर

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मुझे विश्वास है कि हमारे पड़ोसी मदद करेंगे. हमें अड़ियल रुख अपनाना बंद करना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए. ऐसे कई पक्षकार हैं जो हमारी मदद कर सकते हैं. लेकिन वह (मुइज्जू) समझौता नहीं करना चाहते. मुझे लगता है कि वे (सरकार) अब स्थिति को समझने लगे हैं.’

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार जनता को धोखा दे रही है और एमडीपी सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को दोबारा शुरू कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्री अब उस झूठ को छुपाने के लिए झूठ बोल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने पद छोड़ने की घोषणा की, बोले- देश का नेतृत्व करना जीवन का सबसे संतुष्टि वाला काम

भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे मुइज्जू
मुइज्जू ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान और उसके बाद भारत की आलोचना की थी और नवंबर में उनके पदभार संभालने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं. उन्होंने मालदीव में मानवीय और चिकित्सा निकासी के लिए उपयोग किए जाने वाले तीन विमानन ठिकानों पर तैनात 88 भारतीय सैन्य कर्मियों को 10 मई तक पूरी तरह से वापस बुलाने की मांग की है. 26 भारतीय सैन्य कर्मियों की पहली टीम पहले ही मालदीव छोड़ चुकी है और उनकी जगह गैर सैन्यकर्मियों ने ली है.

मुइज्जू ने अपने पहले मीडिया साक्षात्कार में दावा किया कि उन्होंने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है या ऐसा कोई बयान नहीं दिया है जिससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आए. मालदीव समाचार पोर्टल एडिशन डॉट एमवी ने बृहस्पतिवार को एक खबर के मुताबिक मुइज्जू ने कहा कि भारत, मालदीव का सबसे करीबी सहयोगी बना रहेगा और इस बात पर जोर दिया कि इसके बारे में कोई सवाल ही नहीं है. मालदीव में 21 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले मुइज्जू की भारत के प्रति सुलह समझौते वाली टिप्पणी आई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top