All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank FD : 5 साल के लिए कराई FD, मजबूरी में एक साल में ही पड़ेगी तुड़वानी, क्‍या बैंक नहीं देगा ब्‍याज?

Fixed Deposit Charges: एफडी को समय से पहले तुड़वाया जा सकता है. लेकिन, ऐसा करने पर ब्‍याज कम मिलता है और पेनल्‍टी भी चुकानी पड़ती है.

नई दिल्‍ली. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed deposit) में न केवल गारंटिड रिटर्न मिलता है बल्कि जरूरत पड़ने पर इसे तुड़वाकर मैच्‍योरिटी से पहले पैसा वापस पाया जा सकता है. इसे प्री-मैच्‍योर विद्ड्रॉल (FD premature withdrawal) कहते हैं. समय से पहले एफडी एफडी तुड़वाने के कई नुकसान है. प्री-मैच्‍योर विद्ड्रॉल पर ब्‍याज कम मिलता है और पेनल्‍टी भी चुकानी पड़ती है. अलग-अलग बैंक प्री-मैच्‍योर विद्ड्रॉल के अलग-अलग चार्जेज लेते हैं. पेनल्‍टी मिलने वाले ब्‍याज पर लगती है, न की कुल रकम पर. आमतौर पर पेनल्‍टी 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक होती है.

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bonds: एसजीबी 2016 सीरीज II की रिडेम्पशन डेट और प्राइस घोषित, पैसा हो गया डबल

एफडी तुड़वाने पर बुक्‍ड रेट की बजाय कार्ड रेट पर ब्‍याज दिया जाता है. बुक्‍ड रेट का मतलब उस ब्‍याज दर से है जो आपको एफडी की अवधि पूरी होने पर मिलता. कार्ड रेट का मतलब है कि जितनी अवधि बाद एफडी तुड़वाई गई है, उस अवधि में की एफडी पर जो ब्‍याज बैंक दे रहा है, वहीं ब्‍याज दिया जाएगा. साथ ही उस ब्‍याज पर पेनल्‍टी भी लगाई जाएगी. पेनाल्‍टी के चलते प्रभावी ब्‍याज दर घट जाती है.

5 साल की एफडी एक साल में तुड़वाने पर कितना नुकसान
एफडी की अवधि 5 साल है लेकिन उसे आप किसी कारणवश उसे एक साल बाद ही तोड़ते हैं तो आपको कितना और कैसे नुकसान होगा इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं. मान लें कि आपने 1 लाख रुपये की एफडी पांच साल के लिए कराई और इस अवधि के लिए बैंक आपको 7 फीसदी की दर से ब्‍याज दे रहा है. वहीं, उसी बैंक की एक साल वाली एफडी की ब्‍याज दर 6 फीसदी है.

ये भी पढ़ें– Credit Score: अच्छा है क्रेडिट स्कोर तो लोन के लिए ऐसे करें नेगोशिएट, होगी अच्छी बचत!

अब यहां एक साल बाद एफडी तुड़वाने पर 7 फीसदी ब्‍याज नहीं मिलेगा. आपको कार्ड रेट के हिसाब से 6 फीसदी इंटरेस्‍ट दिया जाएगा. अब इस छह फीसदी ब्‍याज पर भी आपको 1 फीसदी पेनल्‍टी देनी होगी. इस तरह आपको प्रभावी ब्‍याज केवल पांच फीसदी ही मिलेगा. अगर आप पांच साल बाद पैसा निकालते तो आपको 7 फीसदी सालाना की दर से ब्‍याज 7000 रुपये ब्‍याज मिलता. वहीं प्री-मैच्‍योर विड्रॉल पर आपको पांच फीसदी के हिसाब से केवल 5 हजार रुपये ही मिलेंगे. इस तरह दो हजार रुपये का आपका नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें– 21 साल में बिना कुछ ही किए ही करोड़पति हो जाएगी आपकी बेटी, बस आपको करना होगा हर महीने ये छोटा सा काम

कैसे बचें नुकसान से
आप एक ही एफडी में सारा पैसा न लगा कर छोटे-छोटे अमाउंट के कई एफडी कराएं. इसका फायदा यह होगा कि समय से पहले पैसा निकालने पर सभी एफडी तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप 1-2 एफडी से पैसा निकाल कर अपना काम चला लेंगे. इससे आपको अपने पूरे फंड पर ब्‍याज का नुकसान नहीं होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top