All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Chaitra Month 2024 Vrat and Tyohar: चैत्र माह में त्योहार और व्रत की है भरमार, यहां देखें पूरी लिस्ट

सनातन धर्म में चैत्र माह (Chaitra Month 2024) का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार यह वर्ष का प्रथम महीना होता है। इस माह की शुरुआत 26 मार्च से हो गई है और इसका समापन अगले महीने यानी 23 अप्रैल को होगा। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार मनाए जाएंगे जिनका अध्यात्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है।

ये भी पढ़ें– सूर्य में होने जा रहा विस्‍फोट, न‍िकलेगी भयंकर ज्‍वाला, सूर्यग्रहण पर दिखेगा ये दुर्लभ नजारा

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Month 2024 Vrat and Tyohar List: फाल्गुन माह के बाद चैत्र के महीने की शुरुआत होती है। इस माह का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह हिंदू नववर्ष का का प्रथम महीना होता है। चैत्र माह की शुरुआत 26 मार्च से हो गई है और इसका समापन अगले महीने यानी 23 अप्रैल को होगा। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार मनाए जाएंगे, जिनका अध्यात्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस माह में रंग पंचमी, पापमोचिनी एकादशी, चैत्र नवरात्र और हनुमान जयंती समेत कई व्रत और पर्व पड़ते हैं। आइए पढ़ते हैं चैत्र माह के व्रत और त्योहार सूची।

चैत्र माह 2024 के व्रत और त्योहार कैलेंडर (Chaitra month 2024 Fast and Festival calendar)

ये भी पढ़ें– Toll Charge Hike: 1 अप्रैल से एक्सप्रेसवे पर टोल चार्ज में होगी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, यहां चेक करें रूट चार्ज लिस्ट

  • 27 मार्च 2024- भाई दूज
  • 28 मार्च 2024- भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
  • 30 मार्च 2024- रंग पंचमी
  • 31 मार्च 2024- शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
  • 5 अप्रैल 2024- पापमोचिनी एकादशी
  • 6 अप्रैल 2024- शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
  • 7 अप्रैल 2024 – मासिक शिवरात्रि
  • 8 अप्रैल 2024- चैत्र अमावस्या, सूर्य ग्रहण
  • 9 अप्रैल 2024- चैत्र नवरात्रप्रारंभ, झूलेलाल जयंती, हिंदू नववर्ष प्रारंभ
  • 11 अप्रैल 2024- मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
  • 12 अप्रैल 2024- लक्ष्मी पंचमी
  • 14 अप्रैल 2024- यमुना छठ
  • 16 अप्रैल 2024- महातारा जयंती, मासिक दुर्गाष्टमी
  • 17 अप्रैल 2024- रामनवमी
  • 19 अप्रैल 2024- कामदा एकादशी
  • 20 अप्रैल 2024- वामन द्वादशी, त्रिशूर पूरम
  • 21 अप्रैल 2024- महावीर स्वामी जयंती, प्रदोष व्रत
  • 23 अप्रैल 2024 – हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत

ये भी पढ़ें:- पहले खराब लैपटॉप थमाया, फिर रिफंड में देरी, कोर्ट ने अमेजन को लताड़ा, सेलर पर जुर्माना, डेढ़ साल बाद मिला इंसाफ

इसलिए खास है चैत्र माह

मान्यता है कि चैत्र माह में श्रद्धा अनुसार दान-पुण्य करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। इस माह में सूर्य मेष राशि में उच्च स्थान पर गोचर करेंगे, जिसे ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से शुभ माना गया है। इसके अलावा इस माह में हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है और चैत्र नवरात्र, पापमोचिनी एकादशी, रामनवमी समेत कई पर्व और व्रत भी है।  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top