All for Joomla All for Webmasters
टेक

Google Messages की ये सेटिंग है कमाल, खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं काम खत्म होने के बाद मैसेज

गूगल मैसेज (Google Messages) का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आप जानते हैं गूगल मैसेज में एक खास सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग के साथ यूजर को मैन्युअली मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं होती है। स्मार्टफोन यूजर का काम खत्म होने के बाद ऐप से खुद-ब-खुद मैसेज डिलीट हो जाते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  क्या आप जानते हैं फोन की स्टोरेज भरने की एक वजह डिवाइस में मौजूद ढेरों मैसेज होते हैं।

ये भी पढ़ें– सूर्य में होने जा रहा विस्‍फोट, न‍िकलेगी भयंकर ज्‍वाला, सूर्यग्रहण पर दिखेगा ये दुर्लभ नजारा

जी हां, अगर आप भी काम खत्म होने के बाद मैसेज को डिलीट करना भूल जाते हैं तो यह एक समय बाद स्टोरेज फुल होने की वजह बन सकता है।

खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज

एक ही बार में सारे मैसेज को डिलीट करना काम की जानकारियों को डिलीट करवा सकता है। यही वजह है कि एक ही बार में मैसेज डिलीट करने के ऑप्शन पर शायद ही कोई स्मार्टफोन यूजर जाना पसंद करता है।

लेकिन कैसा हो, अगर आपके फोन में काम खत्म होने के बाद कुछ मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएं।

Google Messages में मिलती है काम की सेटिंग

जी हां, गूगल मैसेज (Google Messages) में एंड्रॉइड यूजर्स को एक खास तरह की सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग के साथ ओटीपी वाले मैसेज डिलीट हो जाते हैं।

हालांकि, अच्छी बात ये है कि इस सेटिंग को इनेबल करते हैं तो ओटीपी एक तय समय के बाद ही डिलीट होते हैं। गूगल मैसेज में 24 घंटे बाद ही ओटीपी वाले मैसेज डिलीट होते हैं।

ये भी पढ़ें– Toll Charge Hike: 1 अप्रैल से एक्सप्रेसवे पर टोल चार्ज में होगी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, यहां चेक करें रूट चार्ज लिस्ट

जब तक कि ओटीपी एक्सपायर नहीं हो जाता। यानी आपको काम का ओटीपी मिस होने की चिंता भी नहीं करनी होगी।

Google Messages में ऐसे इनेबल करें ओटीपी डिलीट सेटिंग

ये भी पढ़ें:- पहले खराब लैपटॉप थमाया, फिर रिफंड में देरी, कोर्ट ने अमेजन को लताड़ा, सेलर पर जुर्माना, डेढ़ साल बाद मिला इंसाफ

  • सबसे पहले गूगल मैसेज (Google Messages) ऐप ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आ रहे प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करना होगा।
  • अब Messages Settings पर टैप करना होगा।
  • अब Message Organisation पर टैप करना होगा।
  • अब Auto Delete OTPs After 24 hrs ऑप्शन के आगे बना टॉगल ऑन करना होगा।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top