All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ना Toll प्लाजा, ना Fastag, आ रहा नया सिस्टम, नितिन गडकरी ने समझाया प्लान

nitin_gadkari

Toll को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ी जानकारी शेयर की और उन्होंने बताया है कि सरकार जल्द ही Toll को खत्म करने का प्लान बना रही है. इसकी जगह नया सिस्टम काम करेगा. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर दी. 

ये भी पढ़ें– RBI ने बैंक, NBFC के वैकल्पिक इन्वेस्टमेंट फंड में निवेश से जुड़े सर्कुलर को किया संशोधित, कुछ जरूरतों को किया गया कम

नया टोल कलेक्शन सिस्टम सेटेलाइट बेस्ड होगा और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा. हालांकि अभी कोई डेडलाइन सामने नहीं आई है. इस सिस्टम के तहत यूजर्स, हाइवे पर जितनी किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, उसी के मुताबिक, बैंक अकाउंट से ऑटोमैटिक रुपये कट जाएंगे. इससे यूजर्स को सेविंग का भी मौका मिलेगा. 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पोस्ट 

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: FY2024-25 में कब-कब होगा रेपो रेट पर फैसला? बैठक का शेड्यूल हुआ जारी

मार्च 2024 तक लागू करने का था प्लान 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिसंबर की शुरुआत में कहा था कि नेशनल हाइव अथॉरिटी ऑफ इंडिया का मकसद मार्च 2024 तक न्यू सिस्टम को पेश करना है. इसकी मदद से टोल प्लाजा पर लगाने वाले समय को कम करना है. 

FASTag से कम है टोल वेटिंग टाइम 

इससे पहले FASTag को शुरु किया था, जो एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम था. इसकी मदद से यूजर्स ऑटोमैटिक टोल पेमेंट कर सकते हैं. इसकी मदद से टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम घटकर औसतन 47 सेकेंड पर आ गया था, इससे पहले ये टोल टैक्स पर ओसतन समय सेकेंड लगते थे. 

ये भी पढ़ें– Nirav Modi को बड़ा झटका, अब बिकेगा लंदन का आलीशान फ्लैट; कीमत हो गई तय

क्या है Fastag? 

Fastag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है. इसमें Radio Frequency Identification (RFID) टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से यह टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक टोल पेमेंट कर देता है. इसे कार या अन्य व्हीकल की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top