All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Ear Pain: कान के दर्द ने कर दिया जीना मुश्किल? इन घरेलू उपायों के जरिए मिल सकता है आराम

Ear Pain Treatment: कान में दर्द भले ही ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन ये काफी पीड़ादायक है, ऐसे में सबसे जरूरी है कि इस परेशानी से खुद का बचाव करें और दर्द बढ़ने पर जरूरी घरेलू उपाय करें.

Ear Pain Home Remedies: कान में दर्द होना एक आम बीमारी है लेकिन ये बड़ी परेशानी पैदा करती है, इसके कारण इंसान को किसी भी तरह का काम करने में मुश्किलें पेश आती हैं. आमतौर पर देखा जाए तो कान में दर्द जुकाम या किसी संक्रमण की वजह से होता है, ऐसे हालात में जरूरी है कि आप जल्द से जल्द स्पेशलिस्ट डॉक्टर को दिखाएं, लेकिन जब आसपास डॉक्टर मौजूद न हों तो घर में कुछ उपाय किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Typhoid Vaccine: टाइफाइड से लड़ाई में भारत का नया हथियार! साल्मोनेला समेत कई बैक्‍टीरिया पर हमला करेगा स्वेदशी टीका

पीड़ादायक है कान का दर्द

कान के बीचों बीच से लेकर गले के पीछे तक एक यूस्टेशियन ट्यूब (Eustachian Tube)  होती है जो तरल पदार्थ पैदा करती है. जब इस ट्यूब में रुकावट होने की वजह से तरल पदार्थ ज्यादा बनने लगता है तो कान के पर्दे पर प्रेशर बनता है जो दर्द का असली कारण है. इसका सही वक्त पर इलाज नहीं किया गया तो संक्रमण और भी ज्यादा बढ़ सकता है. 

कान में दर्द की असल वजहें

-सर्दी और जुकाम अगर ज्यादा दिनों तक बरकरार रहे तो ये कान में दर्द की वजह बन सकता है.
-कान का पर्दा फटने से कान में दर्द होत है. तेज आवाज, सिर में चोट, कान में कोई चीज चले जाने की वजह से पर्दा फट जाता है.
-कई बार कान में कीड़ा घुस जाता है जो पीड़ादायक दर्द को जन्म देता है.
-स्विमिंक करने या नहाने के कारण कान में पानी चला जाता है जिसकी वजह से दर्द होता है.
-कान का वैक्स वक्त वक्त पर साफ करना जरूरी है नहीं तो ये ज्यादा हो जाने पर दर्द पैदा करता है.
-बच्चों के कान में दर्द की आम वजह है ओटाइटिस मीडिया (Otitis Media), जो संक्रमण की वजह से होता है.
-दाँत में बैक्टिरीयल इंफेक्शन होना भी कान में दर्द की वजह बन सकत है.
-जबड़े में सूजन होने से भी कान में दर्द हो सकता है.
-कान में अगर फुंसी हो जाए और तो ये दर्द पैदा कर सकता है.
-विमान लैंडिग या टेक ऑफ के वक्त वायुमंडलीय दबाव में बदलाव के कारण भी कान दर्द होता है.
-साइनस के संक्रमण के कारण भी कान दर्द की परेशानी पैदा हो जाती है.

ये भी पढ़ें– कभी आपने सुना है साड़ी कैंसर? सिर्फ भारत में ही पाई जाती है ये खतरनाक बीमारी!

कान के दर्द से बचाव के उपाय

-कान में होने वाले दर्द से बचने के लिए ठंडी चीजों से तौबा कर लें.
-नहाते वक्त सावधानी बरतें और कान में पानी जाने से बचाएं.
-तेज म्यूजिक या अन्य आवाज सुनने से बचें.
-बासी या जंकफूड खाने की आदत को छोड़ देना ही बेहतर है.
-किसी भी खतराक चीजों से कान साफ करने की कोशिश न करें.

ये भी पढ़ें– उम्र के हिसाब से हमारे शरीर को कितनी होती है आयरन की जरूरत? कमी होने पर दिखेंगे ऐसे लक्षण

कान दर्द होने पर कैसे करें घरेलू उपाय

1. लहसुन

बारीक कटी लहसुन की 2-2 कलियों को सरसों के तेल में गर्म करें और फिर इसे ठंडा करने के बाद छान लें. इसके बाद कान में 2 से 3 बूंद डालने से आराम मिल जाएगा

2. प्याज

एक चम्मच प्याज के रस को हल्का गर्म कर लें और कान में 2 से 3 बूंद डालें, इससे आराम मिलेगा. इस विधि को दिन में 3 बार दोहराएं.

3. तुलसी

तुलसी की पत्तियों को ताजा रस कान में डालने से 1-2 दिन में ही कान का दर्द पूरी तरह हो जाता है.

4. नीम

नीम की पत्तियों का रस निकालकर 2 से 3 बूंद कान में डाल लें इससे कान के दर्द और संक्रमण से छुटकारा मिल जाएगा.

5. अदरक

अदरक का रस निकालकर कान में 2 से 3 बूंद डालें. इसके अलावा अदरक को पीसकर आप जैतून के तेल में मिलाएं और इसे छानकर 2-3 बूंद कान में डाल लें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top