All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: ऑल टाइम हाई पर पहुंचा गोल्ड, क्या अभी भी है निवेश का मौका? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

gold

नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बीते शुक्रवार को गोल्ड ने 68,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर एक नया रेकॉर्ड बना लिया। गोल्ड शुक्रवार को प्रति दस ग्राम 999 गोल्ड का भाव 68150 रुपये पर पहुंच गया। यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के स्टेटमेंट के बाद लगातार तेजी के नए रेकॉर्ड बना रहा है।

ये भी पढ़ें:- बिहार समेत इन राज्यों में फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, इस राज्य में पंप डीलरों पर लगा ESMA, जानिए क्यों

सोने की कीमतें रेकॉर्ड ऊंचाई पर है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 75 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

सोने में रेकॉर्ड ऊंचाई के बाद भी अभी निवेश का मौका है। एक्सपर्ट्स सोने में आने वाले समय में और तेजी की संभावना जता रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपये प्रति ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर को 63,246 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया था।

यानी साल 2023 में इसकी कीमत में 8,379 रुपये करीब 16% की तेजी आई थी। वहीं चांदी भी 68,092 रुपये से बढ़कर 73,395 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:- Credit Card Fees: वीजा और मास्टरकार्ड की डील, कम हो सकता है क्रेडिट कार्ड यूजर्स का खर्च

बनी रहेगी तेजी

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक बोकर्स के कमोडिटी-करेंसी डायरेक्टर नवीन माथुर ने बताया कि आगे भी गोल्ड में तेजी जारी रहेगी। नवीन माथुर के मुताबिक, अब गोल्ड 2300 डॉलर पर दिख सकता है। हां, इससे एक गिरावट भी आ सकती है। यह 2150 डॉलर पर भी जा सकता है।

निवेशकों और खरीदारों के लिए सलाह है कि वह इस तेजी में नहीं घुसें, बल्कि एक साथ निवेश की बजाए धीरे-धीरे बाइंग करें। अगर गोल्ड की कीमतों में 150 डॉलर तक की गिरावट आती है तो खरीदारों को एक मौका मिल सकता है। क्योंकि आगे गोल्ड में तेजी का रुख है।

मिला है शानदार रिटर्न

गोल्ड निवेशकों के लिए यह साल मुनाफे वाला रहा है। जीजेसी के चेयरमैन संयम मेहरा ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत में 13.2 फीसदी से ज्यादा तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:- देश के टॉप सात शहरों में जनवरी-मार्च में आवासीय बिक्री 14% बढ़ी : रिपोर्ट

भारतीय बाजार में भी गोल्ड की कीमतों को जियो-पॉलिटिकल और सेंट्रल बैंकों द्वारा की जा रही रेकॉर्ड खरीदारी का सपोर्ट मिलेगा। गोल्ड की कीमत अभी और बढ़ने की उम्मीद है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top