All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Delhi Metro: 2025 में ट्रैक पर दौड़ेंगी ‘सोने की मेट्रो’, DMRC ने इस तरह किया ये बड़ा फैसला

metro

कुछ समय पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बड़ा फैसला किया है. इसके मुताबिक मेट्रो चरण-4 परियोजना के हिस्से के तौर पर 25.82 किमी की सिल्वर लाइन का नाम बदलकर गोल्डन लाइन कर दिया है. अब इसे गोल्डन लाइन के नाम से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें– “धमाधम काम करने के लिए तैयार रहें”- पीएम मोदी ने लोकसभा चुनावों के बाद की कर ली तैयारी? RBI अधिकारियों से कही ये बात

16 स्टेशनों वाली इस ज्यादातर भूमिगत लाइन (लाइन-10) को आधिकारिक तौर पर सितंबर 2020 में सिल्वर कलर कोड दिया गया था, लेकिन ख़राब मौसम में विजिबिलिटी से जुड़ी समस्या को देखते हुए सिल्वर कलर कोड को गोल्डन करने का फैसला किया गया है. दरअसल सिल्वर कलर के कोच पर लगी इसी रंग की पट्टी दिखाई स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती थी.

गोल्डन लाइन दिल्ली मेट्रो की एक निर्माणाधीन रैपिड ट्रांजिट लाइन है. यह सड़कों पर बढ़ते यातायात, भीड़भाड़ और प्रदूषण से राहत देने के लिए साउथ दिल्ली को सीधे आईजीआई एयरपोर्ट से जोड़ेगी.

ये भी पढ़ें– RBI Monetary Policy: इस बार भी पॉलिसी रेट्स में बदलाव की उम्मीद नहीं, एक्सपर्ट्स की राय

इसे पहले दिल्ली एयरोसिटी से योजनाबद्ध किया गया था और तुगलकाबाद में खत्म होगा.

25.82 किमी लंबे इस कॉरिडोर के अंतर्गत 16 स्टेशन होंगे. इसमें चार स्टेशन ऊंचे और 12 अंडरग्राउंड होंगे. जून 2022 में इस लाइन पर निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

गोल्डन लाइन के अलावा फेज 4 में दो अन्य कॉरिडोर भी निर्माणाधीन हैं.

ये भी पढ़ें– RBI ने दिया नया अपडेट, ₹2,000 के 97.69 फीसदी नोट बैंकिंग सिस्टम में लौटे

इनमें जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक मजेंटा लाइन का विस्तार और मजलिस पार्क से मौजपुर तक पिंक लाइन का विस्तार शामिल है. चौथे चरण का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top