All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO New Rules: PF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! नौकरी बदलने पर बिना अनुरोध के ही ट्रांसफर हो जाएगा बैलेंस

EPFO

EPFO New Rules: PF अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. नए वित्त वर्ष में अब नौकरी बदलने पर पीएफ बैलेंस को नए नियोक्ता को ट्रांसफर करने के लिए अनुरोध नहीं करना पड़ेगा. यह ऑटोमैटिक तरीके से ट्रांसफर हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– आपके बूढ़े मां-बाप को मिलने वाली इस सुविधा को छीनकर रेलवे ने कमाए 5,800 करोड़, जानें- कैसे खुली पोल?

EPFO New Rules: 31 मार्च को पुराने वित्त वर्ष की समाप्ति हो गई और 1 अप्रैल से देश में नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो गई है. नए वित्त वर्ष में कई वित्तीय नियमों में बदलाव किए जाते हैं. इसमें सेविंग प्लान्स को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन किया जाता है. 1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नियमों में अहम बदलाव किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कोई व्यक्ति नौकरी बदलेगा तो उसका पुराना भविष्य निधि (PF) बैलेंस ऑटोमैटिक तरीके से नए नियोक्ता को ट्रांसफर हो जाएगा. इससे EPFO अकाउंट होल्डर्स को नई कंपनी ज्वॉइन करने पर मैन्युअल तरीके से पीएफ ट्रांसफर का अनुरोध करने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

पहले, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होने के बावजूद, लोगों को पीएफ ट्रांसफर के लिए अनुरोध करना पड़ता था, जो अब जरूरी नहीं होगा.

इससे पीएफ खाते के पैसे को मैनेज करने के डर के बिना नए प्रोफेशनल अपॉर्चुनिटीज को सर्च करते हुए अपने भविष्य निधि का हिसाब रखने के बारे में चिंता लगभग समाप्त हो जाएगी.

EPF नियमों के अनुसार, कर्मचारियों को अपने मासिक मूल वेतन का 12% योगदान पीएफ अकाउंट में करना होगा. साथ ही, नियोक्ताओं को कर्मचारियों के योगदान के बराबर योगदान करना होगा.

ये भी पढ़ें– मझोली और छोटी कंपनियों के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 2023-24 में शेयरों ने दिया 62 प्रतिशत रिटर्न

पीएफ के ऑनलाइन ट्रांसफर में UAN क्यों है जरूरी?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कई अलग-अलग नियोक्ताओं द्वारा एक व्यक्ति को जारी किए गए कई मेंबर आईडी के लिए एक सेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है. यह एक ही सदस्य को कई ईपीएफ खातों (सदस्य आईडी) को जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है.

कई तरह की सेवाएं देता है UAN

UAN कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है. जिसमें UAN कार्ड, सभी ट्रांसफर-इन डिटेल्स के साथ एक अपडेटेड पीएफ पासबुक, पिछले सदस्यों की पीएफ आईडी को वर्तमान पीएफ आईडी के साथ जोड़ने की क्षमता, योगदान के क्रेडिट के संबंध में मासिक एसएमएस सूचनाएं शामिल हैं.

जनवरी 2024 में EPFO ने जोड़े 16.02 लाख मेंबर

श्रम मंत्रालय के अनुसार, रविवार को जारी पेरोल डेटा के अनुसार, जनवरी 2024 में EPFO में 16.02 लाख ग्राहकों की वृद्धि देखी गई.

ये भी पढ़ें– वेस्ट बंगाल में आलू के भाव 30-40% बढ़े, कम करने के प्रयास जारी; जानें- लोकसभा चुनाव से क्या है इसका कनेक्शन?

इस अवधि के दौरान लगभग 8.08 लाख सदस्य नये नामांकित हुए. मंत्रालय ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का अनंतिम पेरोल डेटा जनवरी 2024 में 16.02 लाख सदस्यों की शुद्ध वृद्धि का संकेत देता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top