All for Joomla All for Webmasters
समाचार

दिल्‍ली, पटना, कोलकाता नहीं… ‘रईसों’ के शहर में सबसे ज्‍यादा चलते हैं बगैर टिकट लोग, जुर्माने से रेलवे मालामाल

आप यह जानकार दंग रहे जाएंगे कि सबसे ज्‍यादा बगैर लोग टिकट दिल्‍ली, पटना, कोलकाता में नहीं ‘रईसों’ के शहर में चलते हैं. खास बात यह है कि रेलवे इन लोगों से जुर्माना वसूलकर रिकार्ड बना रहा है

ये भी पढ़ें– आज से शुरू हो रही है RBI की MPC की बैठक, जानें- रेपो रेट को लेकर क्या हैं उम्मीदें?

Traveling without tickets. भारतीय रेलवे ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाता रहता है. यात्री पकड़े जाते हैं और उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है. इस तरह रेलवे को जुर्माने से करोड़ों की कमाई होती है. लेकिन आप यह जानकार दंग रहे जाएंगे कि सबसे ज्‍यादा बगैर टिकट लोग दिल्‍ली, पटना, कोलकाता में नहीं ‘रईसों’ के शहर में चलते हैं. खास बात यह है कि रेलवे इन लोगों से जुर्माना वसूलकर रिकार्ड बना रहा है.

माना जाता है कि ग्रामीण या दूरदराज इलाकों में सफर करने वालों में से तमाम लोग टिकट नहीं लेते हैं, लेकिन अगर कहा जाए कि देश के ऐसे शहर और उसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोग बगैर टिकट ट्रेन से सफर करने में सबसे अव्‍वल हैं.

ये भी पढ़ें– Delhi Metro: 2025 में ट्रैक पर दौड़ेंगी ‘सोने की मेट्रो’, DMRC ने इस तरह किया ये बड़ा फैसला

और तो और वो शहर देश की आर्थिक राजधानी कहलाता है, इसलिए ‘रईसों’ का शहर कहा जाता है. बात जरूर अजीब लग रही होगी, लेकिन आंकड़े इसके गवाह हैं.

सेंट्रल रेलवे जिसका मुख्‍यालय मुंबई है, में बगैर टिकट सबसे ज्‍यादा लोग यात्रा करते हैं. इसमें लोकल और लंबी दूरी दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं. इस तरह मुंबई और आसपास के लोग बगैर टिकट सफर करने में उस्‍ताद हैं.

मुख्‍य जनसंपर्क ने बताया कि पिछले वर्ष जुर्माना वसूली लक्ष्‍य से भी अधिक की गयी है. लक्ष्‍य 275 करोड़ रुपये रखा गया था और जुर्माने के रूप में 298 करोड़ रुपये वसूले गए. इस तरह लक्ष्‍य से 23 करोड़ रुपये अधिक की वसूली गयी है.

ये भी पढ़ें– ICICI बैंक ने ग्राहकों को दी नए तरह के फ्रॉड को लेकर Warning, कहा- बिना सोचे समझे ना करें किसी लिंक पर क्लिक

बिहार में भी चला अभियान

रेलवे ने बिहार के समस्तीपुर मंडल में बिना टिकट के रेलवे सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया. मंडल के कुल 7 से ज्यादा स्टेशनों पर चले इस अभियान में 4256 यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के तौर पर 34 लाख रुपए वसूले गए हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top