All for Joomla All for Webmasters
वित्त

New Mutual Fund: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे 4 नए म्युचुअल फंड, जानिए क्या है ऑफर

New Fund Offer: इस हफ्ते म्युचुअल फंड (Mutual Fund) मार्केट में बड़ी उथलपुथल होने वाली है. मार्केट में 4 नए फंड ऑफर (NFO) आने वाले हैं. इनमें से 3 टाटा म्युचुअल फंड (Tata Mutual Fund) के ऑफर होंगे, जो कि 8 अप्रैल को खुलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें– SBI की इस योजना में मिल रहा है 7.9% का इंटरेस्ट, बस 2 साल में बन जाएंगे अमीर

इसके अलावा एक एनएफओ बंधन म्युचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) की तरफ से आएगा. इसका सब्सक्रिप्शन 10 अप्रैल को खुलने वाला है. आइए एक नजर इन सभी एनएफओ पर डाल लेते हैं.

टाटा निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड 

टाटा निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड (Tata Nifty Auto Index Fund) एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसकी ट्रैकिंग निफ्टी ऑटो इंडेक्स (TRI) से होगी. इस एनएफओ को 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. इसमें आपको न्यूनतम 5000 रुपये से निवेश करना होगा.

टाटा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फंड 

टाटा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स फंड (Tata Nifty Realty Index Fund) एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसकी ट्रैकिंग निफ्टी रियल्टी इंडेक्स (TRI) से की जाएगी.

ये भी पढ़ें– Pension Scheme: प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगी पेंशन, सरकार की इस योजना में करना होगा निवेश

यह न्यू फंड ऑफर 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह एनएफओ उन निवेशकों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है, जो कि लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. साथ ही यह उनके लिए भी अच्छा विकल्प है, जो इक्विटी और इक्विटी से जुड़े विकल्पों में निवेश करना चाहते हैं. 

टाटा निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज फंड 

टाटा निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज फंड (Tata Nifty Financial Services Fund) 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह भी एक ओपन एंडेड स्कीम है. इसकी ट्रैकिंग निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स से की जाएगी. 

बंधन इनोवेशन फंड 

बंधन इनोवेशन फंड (Bandhan Innovation Fund) एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो कि इनोवेशन थीम पर आधारित है.

ये भी पढ़ें– Retirement Planning से जुड़ा 4% Rule क्या है? इसे समझ लिया तो रिटायरमेंट के बाद कभी नहीं होगी पैसों की दिक्कत

इसका सब्सक्रिप्शन 10 अप्रैल को खुलेगा और आप इस पर 24 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं. यह एनएफओ निफ्टी 500 पर आधारित रहेगा. इसमें आपको न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top