All for Joomla All for Webmasters
वित्त

खराब क्रेडिट स्‍कोर के कारण नहीं मिल रहा Credit Card तो ये ऑप्‍शन आ सकता है काम…

credit-score

क्रेडिट स्‍कोर (Credit Score) वो नंबर है, जिसके जरिए लोन के मामले में बैंक आपकी विश्‍वसनीयता को मापता है. अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा नहीं है, तो इसका मतलब है तो इससे सिर्फ लोन लेने में ही दिक्‍कत नहीं आती, कई बार बैंक क्रेडिट कार्ड देने में भी हिचकिचाते हैं क्‍योंकि क्रेडिट कार्ड भी एक तरह का लोन ही है.

ये भी पढ़ें– आपको हर महीने कितना पैसा बचाना चाहिए? सैलरी 20 हजार है या एक लाख… फॉर्मूला आएगा यही काम!

क्रेडिट कार्ड पर ग्रेस पीरियड के साथ लोन की सुविधा, कई तरह के डिस्‍काउंट, रिवार्ड्स वगैरह मिलते हैं. यही वजह है कि क्रेडिट कार्ड अब लोगों की लाइफ का जरूरी हिस्‍सा बन गया है.

अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर खराब है या फिर कभी लोन न लेने के कारण आपकी क्रेडिट हिस्‍ट्री ही तैयार नहीं हुई है और इस कारण से आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है, या किसी अन्‍य कारण से आपकी क्रेडिट कार्ड रिक्‍वेस्‍ट रिजेक्‍ट हो गई है तो परेशान न हों. आप रेग्‍युलर क्रेडिट कार्ड बेशक न ले सकें, लेकिन सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) का ऑप्‍शन आपके पास हो सकता है. जानिए ये क्‍या होता है और सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के क्‍या फायदे हैं.  

क्‍या होता है सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड?

जैसा कि सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि ये कोलैटरल जमा के बदले में मिलने वाला कार्ड होता है. ये कार्ड फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के बदले में दिया जाता है यानी इस कार्ड को लेने के लिए बैंक में आपकी एफडी होना जरूरी है. ज्‍यादातर सिक्‍योर्ड कार्ड की लिमिट एफडी के 85 फीसदी तक रखी जाती है. जब तक कस्‍टमर्स की एफडी बैंक में रहती है, कार्ड यूजर इस क्रेडिट कार्ड को इस्‍तेमाल कर सकता है. 

लेकिन अगर सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड यूजर की तरफ से किसी भी कारण से क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट निश्चित समय तक नहीं किया गया, तो बैंक के पास उसके फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को भुनाकर अपना कर्ज वसूल करने का अधिकार होता है. सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जिनके क्रेडिट कार्ड की रिक्‍वेस्‍ट को किसी कारण से बैंक रिजेक्‍ट कर देती हैं. 

ये भी पढ़ें– Sukanya Samriddhi Yojana का ये नियम जानने के बाद करें निवेश, नहीं समझे तो बाद में हो सकता है पछतावा

सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे

– सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड पर  रेग्‍युलर क्रेडिट कार्ड की तरह डिस्‍काउंट, ऑफर्स, रिवार्ड वगैरह नहीं मिल पाते, लेकिन फिर भी कई मायनों में ये काफी फायदेमंद होता है. यहां जान लीजिए सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे-

– समय पर बिल पेमेंट करके इसके जरिए आप अपने क्रेडिट स्‍कोर को बेहतर कर सकते हैं. बशर्ते आप समय पर बिल का पेमेंट करते रहें. ये कार्ड क्रेडिट हिस्ट्री को जेनरेट करने में मदद करता है. जिससे भविष्‍य में लोन या क्रेडिट कार्ड की संभावना को बेहतर किया जा सकता है.

– रेग्‍युलर क्रेडिट कार्ड की तुलना में इसकी ब्‍याज दरें कम होती हैं क्‍योंकि ये एफडी के बदले में दिया जाता है. सिक्योर्ड कार्ड के लिए एनुअल मेंटिनेंस चार्ज भी कम होता है.

– कोलैटरल डिपॉजिट के बदले में मिलने के कारण इसका अप्रूवल लेना आसान होता है. खराब क्रेडिट स्‍कोर का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. FD अमाउंट जितना ज्यादा होगा, क्रेडिट कार्ड की लिमिट उतनी ज्यादा होगी.

ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: ₹5 लाख बन जाएंगे ₹10 लाख… गजब की ये पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम, डबल कर देती है पैसा

– एफडी पर क्रेडिट कार्ड लेने से कार्ड होल्‍डर को फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ब्याज प्राप्त करने के साथ-साथ बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के अपना क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का विकल्‍प मिल जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top