All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

HDFC Bank Share: 34% रिटर्न दे सकता है HDFC Bank का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 2010 रु का टार्गेट

HDFC

HDFC Bank Share Price Target: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए फाइनेंशियल नतीजों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की बैठक शनिवार 20 अप्रैल 2024 को होगी। इसके अलावा बैंक का बोर्ड वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की भी घोषणा कर सकता है।

ये भी पढ़ें– IREDA Share Price: इन तीन म्यूचुअल फंडों ने बिगाड़ दी चाल, 8% से अधिक टूट गए शेयर

इस बीच ईरान-इजराइल युद्ध के बीच शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई है, जिससे एचडीएफसी बैंक का शेयर भी कमजोर हुआ है। करीब 2 बजे बीएसई पर बैंक का शेयर 18.95 रु या 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 1500 रु पर है। मगर ये शेयर अच्छा प्रॉफिट करा सकता है।

कितना है शेयर का टार्गेट

जेएम फाइनेंशियल ने अपनी 12 अप्रैल की रिपोर्ट में एचडीएफसी बैंक के शेयर को मौजूदा मार्केट रेट पर खरीदने की सलाह दी है। इसने स्टॉक का टार्गेट प्राइस 2010 रु रखा है, जो इसके मौजूदा भाव से 34 फीसदी अधिक है। यानी ये मौजूदा स्तर से 34 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ये भी पढ़ें– LIC को अडानी के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% मुनाफा, 1 साल में 22378 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

कब-कब दिया बैंक ने डिविडेंड

पिछले कुछ सालों में बैंक ने अपने शेयरधारकों को लगातार डिविडेंड दिया है। 29 जून, 2021 को इसने 6.5 रु, 12 मई 2022 को इसने 15.5 रु और 16 मई 2023 को बैंक ने 19 रु प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। यानी बैंक लगातार डिविडेंड देता रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top