All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today, 17 April 2024: 700 रुपये के उछाल के साथ नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

gold

Gold Price Today, 17 April 2024: सोने-चांदी के भाव नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं. सोना 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार करता हुआ देखा गया तो चांदी 86,500 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई. चांदी का यह नया रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: रामनवमी के दिन यहां बिक रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल, चेक करें ईंधन का रेट

Gold Price Today, 17 April 2024: पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच ग्लोबल मार्केट्स में मजबूत रुझानों को देखते हुए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन लोकल मार्केट में में बढ़त का सिलसिला कायम रहा और सोने और चांदी की कीमतें नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गईं.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 700 रुपये बढ़कर 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. सोमवार को यह 73,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत 800 रुपये उछलकर 86,500 रुपये प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट -कमोडिटीज सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबलम मार्केट्स से पॉजिटिव संकेत लेते हुए दिल्ली के मार्केट्स में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहती हुई नजर आई, जो पिछले बंद भाव से 700 रुपये की तेजी को दर्शाता है.

ग्लोबल मार्केट कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,370 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर अधिक है.

पिछले सप्ताह इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच सुरक्षित संपत्ति की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई.

ये भी पढ़ें– Gold Silver Price: सिर्फ 100 दिन में 10000 रुपये बढ़े दाम, जानिए अब सोना सस्ता होगा या और महंगा?

गांधी ने कहा कि निवेशकों का ध्यान संभावित जवाबी हमले की ओर गया, जिससे दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध शुरू होने का खतरा बढ़ सकता है. इससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने-चांदी की मांग बढ़ी है.

चांदी भी बढ़त के साथ 28.40 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. पिछले कारोबार में यह 28.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

इसके अलावा निवेशक पिछले सप्ताह उम्मीद से अधिक इन्फ्लेशन के आंकड़ों के बाद मंगलवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण का इंतजार करेंगे, जो मोनेटरी पॉलिसी आउटलुक अधिक जानकारी प्रदान करेगा.

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने का सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध 349 रुपये की तेजी के साथ 72,626 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. दिन में कारोबार के दौरान यह 72,927 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गया.

हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का मई अनुबंध 314 रुपये की गिरावट के साथ 83,537 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट, रीसर्च एनालिस्ट – कमोडिटीज एंड करेंसी जतीन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने में उछाल आया, जबकि कॉमेक्स पर सोना रातोंरात बढ़त के साथ 2,370 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें:- Byju Raveendran: बायजू रवींद्रन की दूरी होगी वित्तीय दिक्कत, कंपनी के शेयरधारकों ने दी इस बात की मंजूरी

उन्होंने कहा कि आगे जाकर जब तक जियो-पॉलिटिकल टेंशन बना रहता है और बढ़ता रहता है, तब तक सोने के प्रति धारणा में तेजी बनी रहेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top