All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

V Mart Retail और एसकेएफ़ इंडिया जैसे ये 6 Share आपको कर देंगे मालामाल, 200 दिन के औसत से ऊपर निकले भाव

नई दिल्ली: गुरुवार को दोपहर के कामकाज में शेयर बाजार में अच्छी तेजी तर्ज की जा रही थी और बीएसई सेंसेक्स 217 की मजबूती पर 74117 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था. इस समय निफ्टी 67 अंक की तेजी पर 22469 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था.

ये भी पढ़ें : Premier Energies: सोलर सेल बनाने वाली प्रीमियर एनर्जीज लाएगी IPO, SEBI के पास कर दिया आवेदन

शेयर बाजार के कामकाज में तेजी के बीच निफ्टी के सभी सेक्टरल इंडेक्स में तेजी दर्ज की जा रही थी. दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक, एसबीआई, डॉक्टर रेड्डीज, नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा और आईटीसी के शेयर शामिल थे जबकि टॉप लूजर की कैटेगरी में कोटक बैंक, एलटीआई माइंडट्री, टाइटन, एचयूएल, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और एसबीआई लाइफ के शेयर शामिल थे.

200 दिन के औसत से ऊपर निकले भाव

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको उन छह दिग्गज शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनके भाव 200 दिन के औसत को पार कर ऊपर निकल गए हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको उन छह शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनमें टेक्निकल चार्ट के हिसाब से बुलिश मूविंग एवरेज क्रॉसओवर बन रहा है. इसका मतलब यह है कि इन शेयरों में अब तेजी आने वाली है और आप इनमें निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Bullish Moving Average Crossover

किसी शेयर में बुलिश क्रॉसओवर बनने का मतलब यह है कि कंपनी का शेयर अपने 200 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज से काफी दिनों तक नीचे रहने के बाद अब यह इसको पार कर रहा है.

ये भी पढ़ें :  Stock Market: अगले हफ्ते शेयर बाजार में रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

यह प्राइस मूवमेंट संकेत देता है कि शेयर में करेक्शन का दौर अब खत्म हो चुका है और अप ट्रेंड की शुरुआत होने वाली है. बुलिश क्रॉसओवर एक इंडिकेटर है जो लॉन्ग ट्रेड में इंटर करने के संकेत देता है.

इन छह दिग्गज शेयरों पर नजर रखने की है जरूरत

Craftsman Automation के शेयर का भाव बुधवार को 4,660.65 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 70,309 शेयरों का रहा.

Ratnamani Metal के शेयर का भाव बुधवार को 3,042.00 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 33,585 शेयरों का रहा.

Deepak Fertilisers के शेयर का भाव बुधवार को 613.25 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 11,51,964 शेयरों का रहा.

V Mart Retail के शेयर का भाव बुधवार को 2,101.70 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,169 शेयरों का रहा.

ये भी पढ़ें : JNK India के IPO में लगाना चाहिए पैसा? रिव्‍यू, कंपनी की ताकत और कमजोरियां

SKF India के शेयर का भाव बुधवार को 4,651.85 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 13,233 शेयरों का रहा.

Vaibhav Global के शेयर का भाव बुधवार को 406.20 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. इसके शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,67,808 शेयरों का रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top