All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मुंबई बना एशिया के अरबपतियों की राजधानी, बीजिंग छूटा पीछे; जानें- दुनिया में सबसे टॉप पर है कौन सा शहर?

mukesh-ambani

Hurun Global List 2024: हुरुन ग्लोबल ने दुनिया के अरबतियों की लिस्ट जारी की है, 119 अरबपतियों की संख्या के साथ न्यूयार्क सबसे टॉप पर है. वहीं, मुंबई अब एशिया के अरबपतियों की राजधानी बन गया है. यहां पर अरबपतियों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है.

ये भी पढ़ें– किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार अगले दो-तीन दिन में खरीदेगी पांच लाख टन प्याज

Hurun Global List 2024: मुंबई अब एशिया के अरबपतियों की राजधानी बन गया है. यहां पर अब अरबपतियों की संख्या बीजिंग से अधिक हो गई है. हुरुन रिसर्च की 2024 ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, मुंबई में 92 अरबपति हैं, जबकि बीजिंग में 91 अरबपति हैं. चीन में भारत के 271 की तुलना में कुल मिलाकर 814 अरबपति हैं. ग्लोबल लेवल पर, मुंबई अब न्यूयॉर्क के बाद अरबपतियों के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, न्यूयार्क में अरबपतियों की संख्या 119 है. लिस्ट के मुताबिक, सात साल बाद लंदन 97 के साथ दूसरे स्थान पर है.

मुंबई में कितने नए अरबपति हैं?

हुरुन लिस्ट से पता चलता है कि इस साल मुंबई में 26 नए अरबपति जुड़े हैं, जबकि बीजिंग में नेट बेसिस पर अरबपतियों की संख्या 18 कम हो गई है.

मुंबई के अरबपतियों की कुल असेट कितनी है?

मुंबई के अरबपतियों की कुल संपत्ति 445 बिलियन डॉलर है, जो पिछले वर्ष से 47% अधिक है. दूसरी ओर, बीजिंग की कुल अरबपति संपत्ति 265 बिलियन डॉलर है. कुल मिलाकर 28% की कमी आई है.

ये भी पढ़ें– Toll Charge Hike: 1 अप्रैल से एक्सप्रेसवे पर टोल चार्ज में होगी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी, यहां चेक करें रूट चार्ज लिस्ट

मुंबई के वेल्थ सेक्टर कौन से हैं?

शहर के वेल्थ सेक्टर्स में एनर्जी और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं. इन सेक्टर्स से मुकेश अंबानी जैसे बड़े अरबपतियों को बहुत अधिक प्रॉफिट हुआ है.

मुंबई में सबसे अधिक पैसे कमाने वाला कौन है?

रियल एस्टेट सेक्टर के मंगल प्रभात लोढ़ा प्रतिशत के लिहाज से (116%) मुंबई के सबसे बड़े संपत्ति लाभार्थी हैं.

ग्लोबल रिच लिस्ट के बारे में क्या?

भारतीय अरबपतियों की ग्लोबल रैंकिंग में मामूली गिरावट देखी गई, जबकि मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के कारण 10वें स्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखी. गौतम अडानी आठवें स्थान की बढ़त के साथ 15वें स्थान पर हैं, जबकि एचसीएल के शिव नाडर और उनका परिवार 16 स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर हैं. सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस एस पूनावाला को मामूली गिरावट का अनुभव हुआ और वह 82 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 9 स्थान गिरकर 55वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें– सूर्य में होने जा रहा विस्‍फोट, न‍िकलेगी भयंकर ज्‍वाला, सूर्यग्रहण पर दिखेगा ये दुर्लभ नजारा

लिस्ट में और भी नाम शामिल: सन फार्मास्यूटिकल्स दिलीप सांघवी (61वां स्थान) और कुमार मंगलम बिड़ला (100वां स्थान). राधाकिशन दमानी भी आठ पायदान ऊपर 100वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top