All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

TN 11th Result 2022: तमिलनाडु एचएसई (+1) रिजल्ट हुआ जारी, 90.07 प्रतिशत स्टूडेंट पास

TN 11th Result 2022: परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in और dge1.tn.nic.in एवं dge2.tn.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं. बता दें कि तमिलनाडु में कक्षा 11 की परीक्षा में लगभग 8 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 9 मई से 31 मई 2022 तक ऑफलाइन मोड में किया गया था.

नई दिल्ली. TN 11th Result 2022, 2022 TN Class 11th Result: सरकारी परीक्षा निदेशालय, तमिलनाडु ने आज कक्षा 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in और dge1.tn.nic.in एवं dge2.tn.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं. बता दें कि तमिलनाडु में कक्षा 11 की परीक्षा में लगभग 8 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 9 मई से 31 मई 2022 तक ऑफलाइन मोड में किया गया था.

तमिलनाडु एचएसई परिणाम 2022 घोषित कर दिया गया है. कुल पास प्रतिशत 90.07 है. इस साल करीब 8.43 लाख उम्मीदवार 11वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड तैयार रखना होगा. इसमें रोल नंबर, जन्म तिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी.

ऐसा था साल 2021 का रिजल्ट
बता दें कि परीक्षा का आयोजन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी सभी COVID19 निर्देशों का पालन करते हुए बोर्ड के अधिकारियों द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं 2021 में कुल पास प्रतिशत 99.80 प्रतिशत था. परीक्षा के लिए कुल 8,45,202 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 8,40,078 स्टूडेंट ने परीक्षा पास की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top