All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर ने किया कमाल, तीन महीने में ही हुआ करोड़ों का फायदा

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव चलता रहता है. कई बार बाजार से मुनाफा मिलता है तो कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है. हालांकि राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर ने कमाल कर दिया है.

ये भी पढ़ेंPersonal Loan की किश्तें पड़ रही हैं भारी! दूसरे बैंक में करवा लें ट्रांसफर, कम हो जाएगी EMI; जानें तरीका

Stock Price: शेयर मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर हर किसी की नजर होती है. अब इनके पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर ने फिर से कमाल कर दिया है. इस शेयर ने तीन महीने में शानदार कमाई की है. साथ ही इस कंपनी के शेयर होल्डर भी कंपनी के शेयर से खुश हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टाइटन (Titan) के शेयर की. टाइटन ने शानदार मुनाफा दर्ज किया है. त्योहार के कारण मजबूत मांग से आभूषण और घड़ी कंपनी टाइटन लिमिटेड (Titan Share Price) का संचयी शुद्ध लाभ बढ़ा है.

इतनी रही आय

इसके साथ ही जून में समाप्त पहली तिमाही में यह बढ़कर 790 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टाटा समूह की कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचना दी है. टाइटन लिमिटेड की कुल संचयी आय बीती तिमाही में 9,487 करोड़ रुपये रही. पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,519 करोड़ रुपये था.

कुच खर्च

वहीं चालू वित्त वर्ष 2022-23 की आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 8,415 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में उसका खर्च 3,480 करोड़ रुपये था. बता दें कि टाइटन के शेयर ने 5 अगस्त को 2428 रुपये की क्लोजिंग दी थी. यह शेयर लगातार तेजी बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें NPS: नेशनल पेंशन लेने वालों की होने जा रही बल्ले-बल्ले, अगले महीने के अंत में मिल सकती है ये बड़ी सौगात

ऑल टाइम हाई

अब तक टाइटन का शेयर 2768 रुपये का ऑलटाइम हाई लगा चुका है. इसके अलावा यही इसका 52 वीक हाई भी है. वहीं टाइटन के शेयर का 52 वीक लो प्राइज 1763 रुपये का है. फिलहाल अपने 52 वीक लो से काफी ऊपर टाइटन का शेयर कारोबार कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top