All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कम्प्यूटर की बिक्री घटी, छंटनी की कैंची चली! 6 हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में, कंपनी ने कर दिया ऐलान

दुनियाभर में डेल के करीब 5% कार्यबल को छंटनी में नौकरी से निकाला जाएगा और यह संख्या करीब 6650 होगी. पर्सनल कंप्यूटर का शिपमेंट 2022 की चौथी तिमाही में तेजी से गिरा. प्रमुख कंपनियों में डेल ने सबसे बड़ी गिरावट देखी.

नई दिल्ली. पर्सनल कंप्यूटर्स की गिरती मांग से परेशानी का सामना कर रही डेल टेक्नोलॉजी (Layoffs in Dell Technology) अब छंटनी की तैयारी में है. कंपनी ने दुनियाभर में अपने 6,650 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है. गूगल, ट्विटर, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के बाद डेल ऐसी कंपनी बन जाएगी, जो अपने हजारों कर्मचारियों को जॉब से निकाल देगी.

ये भी पढ़ें– PF Rule Change : पीएफ खाते से पैसे निकालने का नियम बदला! अब 5 साल से पहले निकाला तो देना पड़ेगा टैक्‍स

न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को मिले कंपनी के मेमो में वरिष्ठ अधिकारी जेफ क्लार्क ने कहा, “कंपनी बाजार की स्थितियों का अनुभव कर रही है और भविष्य की अनिश्चितता को खत्म करने की कोशिश जारी है.” कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, दुनियाभर में डेल के करीब 5% कार्यबल को छंटनी में नौकरी से निकाला जाएगा.

पर्सनल कंप्यूटर की ब्रिकी घटी
आटी इंडस्ट्री एनालिस्ट आईडीसी ने कहा कि प्रारंभिक डेटा के अनुसार, पर्सनल कंप्यूटर का शिपमेंट 2022 की चौथी तिमाही में तेजी से गिरा. प्रमुख कंपनियों में डेल ने सबसे बड़ी गिरावट देखी. डेल अपने रेवेन्यू का लगभग 55% हिस्सा पर्सनल कंप्यूटर से हासिल करता है.

ये भी पढ़ें– पांच साल से पहले करेंगे EPF खाते से निकासी तो देना होगा टैक्स, FY24 में ITR फाइल करने से पहले जानें क्या है नया नियम

क्लार्क ने कर्मचारियों से कहा कि पिछले कॉस्ट-कटिंग के उपाय, जिसमें भर्ती पर रोक और यात्रा की सीमा शामिल है, अब पर्याप्त नहीं हैं. प्रवक्ता ने कहा कि अलग-अलग विभाग में रिस्ट्रक्चरिंग से नौकरी में कटौती के साथ ज्यादा बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलेगी.

बता दें कि हाल के महीनों में आईटी सेक्टर में तेजी से छंटनी हुई है. डेल के अलावा एचपी ने पिछले साल नवंबर में 6,000 कर्मचारियों की कटौती की घोषणा की थी. इसके अलावा सिस्को और आईबीएम ने भी कहा कि वे लगभग 4,000 कर्मचारियों को छंटनी में निकाल देंगे. कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस इंक के अनुसार, तकनीकी क्षेत्र ने 2022 में 97,171 नौकरियों में कटौती की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की
तुलना में 649% अधिक है. वहीं, गूगल, ट्विटर, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा भी पिछले 3 महीनों में हजारों लोगों को छंटनी में नौकरी से निकाल चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top