All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Wi Fi Service in Flight: व‍िमान यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी! फ्लाइट में देख सकेंगे फ‍िल्‍म और वेब सीरीज

AirAsia: एयर एशिया इंडिया के मार्केट‍िंग ऑफ‍िसर सिद्धार्थ बुतालिया ने कहा, ‘अत्यंत प्रतिस्पर्धी बाजार में इस मंच का लाभ उठाते हुए उड़ान का विशिष्ट अनुभव देने के लिए हम उत्सुक हैं.’

AirAsia and Sugarbox Partnership: अगर आप भी अक्‍सर फ्लाइट में सफर करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, अब आप आसमान में उड़ान भरने के दौरान फ‍िल्‍म और वेब सीरीज देखने का लुत्‍फ उठा सकते हैं. एयरलाइन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) ने क्लाउड टेक्‍नोलॉजी कंपनी शुगर बॉक्स के साथ साझेदारी में उड़ान के दौरान अपने सभी विमानों के भीतर वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाना शुरू किया है. कंपनी की तरफ से एक संयुक्त बयान में इस बारे में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें – पैसों की जरूरत हो तो लोन की बजाय बैंक से लें ये सुविधा, Personal Loan से कहीं बेहतर है ये विकल्‍प, मिलेंगे ढेरों फायदे

1,000 से अध‍िक फ‍िल्‍में देखने को म‍िलेंगी
कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि इससे एयर एशिया इंडिया (Air Asia) के जरिये यात्रा करने वाले लोगों को विमान में पहले से लगी प्रणाली के जरिये ओटीटी ऐप से बफरमुक्त सामग्री के साथ ही वेब सीरीज के एपिसोड, शॉर्ट फिल्में और 1,000 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्में देखने को मिलेंगी. शुगर बॉक्स के को-फाउंडर रोहित परांजपे ने बताया, ‘कई सुविधाओं वाले ‘एयरफ्लिक्स’ को शुरू करने के लिए एयर एशिया इंडिया के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है.’

उन्होंने बताया कि ‘एयरफ्लिक्स’ का लाभ स्थानीय वाईफाई के जरिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सभी यात्रियों को मिलेगा. एयर एशिया इंडिया के मार्केट‍िंग ऑफ‍िसर सिद्धार्थ बुतालिया ने कहा, ‘अत्यंत प्रतिस्पर्धी बाजार में इस मंच का लाभ उठाते हुए उड़ान का विशिष्ट अनुभव देने के लिए हम उत्सुक हैं.’

ये भी पढ़ें – Layoffs : मेटा, ट्विटर, अमेज़न के बाद HP ने लिया छंटनी का फैसला, हटाए जाएंगे 12 फीसदी कर्मचारी

कैसे काम करती है यह तकनीक
‘Airflix’ शुगरबॉक्स द्वारा तैयार क‍िया गया पेटेंटेड क्लाउड फ्रैगमेंट टेक्नोलॉजी से लैस है. यह फ्लाइट में सफर के दौरान हवाई यात्रियों को इंटरनेट की कनेक्टिविटी के बिना भी इंटरनेट जैसा डिजिटल एक्सेस देता है. Airflix एयर एशिया इंडिया के इन-फ्लाइट असिस्टेंट प्लेटफॉर्म के साथ इंटीग्रेटेड है. यह इसके साथ ही चलता है. आप फ्लाइट में पर्सनल डिवाइस का यूज करते हुए मेन्यू ब्राउज कर सकते हैं. (इनपुट भाषा से भी)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top