All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

सर्दियों में बिना पानी के साफ हो सकते हैं बाल, अपनाएं ये कमाल की ट्रिक्स, जानकर आप भी कहेंगे गजब

long hair

ठंड के मौसम में अगर आपको भी हेयर वॉश एक कठिन काम लगता है तो आप अपने चिपचिपे बालों को फ्रेश बनाने के लिए कुछ सिंपल तरीकों की मदद ले सकते हैं. आज आपको बता रहे हैं कि आप बिना पानी के इस्‍तेमाल किए किस तरह बालों को फ्रेश रख सकते हैं.

Clean Hair Without Washing: सर्दी अपने पीक पर है. ऐसे में रोज सुबह सुबह नहाना और खुद को साफ-सुथरा रखना कई लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है. खासतौर पर जो लोग सुबह ऑफिस के लिए निकल जाते हैं और देर से रात घर आते हैं, उनके लिए बालों को क्‍लीन रखना और सप्‍ताह में कम से कम 3 दिन शैंपू करना असंभव सा लगता है. विंटर में ठंड की वजह से भी महिलाओं के लिए रेग्‍युलर हेयर वॉश मुश्किल भरा काम लगता है. लेकिन क्‍या हो अगर किसी स्‍पेशल इवेंट में आपको जाना हो और बाल ग्रीसी बने हुए हों! ऐसे हालात में बालों में शैंपू करना कठिन काम लगता है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप बिना बालों को गीला किए इन्‍हें क्‍लीन और बाउंसी लुक दे सकते  हैं. आइए जानते हैं इसका तरीका.

ये भी पढ़ें- Bank Loan: इस बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका! दो दिन बाद महंगा होने जा रहा लोन, अब हर महीने देने होंगे ज्यादा पैसे

बिना गीला किए बालों को ऐसे करें क्‍लीन

ड्राई शैंपू का इस्‍तेमाल- ड्राई शैंपू भले ही आलसी लोगों के बीच एक फेमस प्रोडक्‍ट है लेकिन विंटर में यह कई लोगों का काम आसान बना सकता है.  ड्राई शैंपू का उपयोग सभी कर सकते हैं. यह बाल के स्‍कैल्‍प की चिपचिपाहट को सोख लेता है और बिना बालों को गीला किए ही फ्रेश बना देता है. इसे आप बाजार में आसानी से खरीद सकते हैं और इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्‍तेमाल करने के लिए आप बालों को झाड़ लें और करीब 6 इंच की दूरी से बालों की जड़ों पर स्‍प्रे करें. कुछ देर छोड़ दें और अंतर महसूस करें. अब आप अपने बालों को किसी भी तरह स्‍टाइल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Reliance Capital: अनिल अंबानी की कंपनी को खरीदने के लिए लगेगी दूसरे दौर की बोली, लेंडर्स ने दी मंजूरी

बेबी पाउडर का इस्‍तेमाल- अगर आप बालों में ड्राई शैंपू का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो इसके बदले आप बेबी पाउडर का इस्‍तेमाल करें. ये भी बालों पर वैसा ही काम करेगा जैसे ड्राई शैंपू करते हैं. आप बालों को खोल लें और इसकी जड़ों पर बेबी पाउडर का छिड़काव करें. यह बालों की चिपचिपाहट को सोच लेगा और बाल ग्रीसी नहीं दिखेंगे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.  इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top