All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today : बढ़त पर खुलकर लुढ़का बाजार, HCL और HDFC में हो रही बिकवाली, कहां लगाएं पैसा

Share Market Today : भारतीय शेयर बाजार में आज शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट दिख रही और इस सप्‍ताह के 5 में से 4 सत्र में निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है. अमेरिका में जॉब और महंगाई के आंकड़ों से एक बार फिर निराशा हुई और वहां के बाजारों में आई गिरावट का असर भारतीय निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा.

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) इस सप्‍ताह लगातार चौथे कारोबारी सत्र में दबाव में भी दिख रहा है. अमेरिका में जॉब के आंकड़े आने से गिरावट दिखी और इसका असर एशिया सहित भारतीय बाजार पर भी रहा. शुक्रवार सुबह बाजार बढ़त के साथ खुलने के बावजूद निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव रखने में कामयाब नहीं रहा और कुछ ही देर बाद बिकवाली और मुनाफावसूली हावी हो गई. शुरुआती कारोबार में ही HCL और HDFC जैसी कंपनियों में बिकवाली देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ेंBank Strike: देशभर में 2 दिन रहेगी बैंक हड़ताल, ATM समेत ये सभी सेवाएं होंगी प्रभावित, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर

सेंसेक्‍स आज 87 अंकों की बढ़त के साथ 60,045 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई, जबकि निफ्टी 10 अंक चढ़कर 17,868 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. शुरुआत में निवेशकों का भरोसा बाजार पर दिख रहा था लेकिन जल्‍द ही उन्‍होंने मुनाफावसूली शुरू कर दी. लगातार बिकवाली से सुबह 9.35 बजे सेंसेक्‍स 185 अंक गिरकर 59,774 पर ट्रेडिंग करने लगा जबकि निफ्टी 42 अंकों के नुकसान के साथ 17,818 पर पहुंच गया.

इन शेयरों ने दिलाया मुनाफा
निवेशकों ने दबाव के बावजूद आज कई शेयरों में जमकर खरीदारी की है. Tata Steel, Hindalco Industries, IndusInd Bank, UPL और Grasim Industries जैसी कंपनियों के स्‍टॉक लगातार खरीदारी और निवेश से टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Eicher Motors, HCL Technologies, HDFC, Axis Bank और BPCL जैसी कंपनियों में आज खूब बिकवाली हो रही और ये स्‍टॉक टॉप लूजर बन गए.

आईटी सेक्‍टर पर दिखा दबाव
आईटी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के बावजूद उनके शेयरों पर आज दबाव दिख रहा है और आईटी सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा गिरावट है. दूसरी ओर, मेटल सेक्‍टर में मजबूती दिख रही और इसकी कंपनियों में आज खरीदारी हो रही है. निफ्टी मिडकैप आज 0.12 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा जबकि स्‍मॉलकैप 0.13 फीसदी की बढ़त पर दिख रहा है.

ये भी पढ़ें– ट्रेन हो जाए लेट तो IRCTC देता है रिफंड, घंटे के हिसाब से मिलता है पैसा, वो भी बिना किसी झंझट के

एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख
आज एशिया के कुछ शेयर बाजारों में गिरावट दिख रही तो कुछ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.41 फीसदी के नुकसान पर दिख रहा जबकि जापान का निक्‍केई 1.02 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग के बाजार में 0.16 फीसदी की तेजी है तो ताइवान का बाजार 0.72 फीसदी की बढ़त बना चुका है. दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी भी 0.64 फीसदी की तेजी पर है तो चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56 फीसदी की बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top