All for Joomla All for Webmasters
खेल

महिला IPL: वायकॉम18 ने 5 साल के लिए 951 करोड़ में खरीदे मीडिया अधिकार

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के मीडिया अधिकार अगले 5 साल के लिए रिलायंस की वायकॉम18 को बेच दिए हैं. इससे बीसीसीआई को प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपये मिलेंगे.

महिला आईपीएल की तैयारियों में जुटे बीसीसीआई ने शुरू हो रही इस टी20 लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम18 को 951 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. इस डील के बाद बोर्ड को महिला आईपीएल से प्रति मैच 7.09 करोड़ रुपये की कमाई होगी. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार को अपने टि्वटर हैंडल पर यह जानकारी दी. यह डील 5 सालों (2023-27) के लिए हुए है.

ये भी पढ़ेंWeather Today: उत्तर भारत में Cold Attack, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में बढ़ी ठिठुरन, राजस्थान में जमी बर्फ

बीसीसीआई सचिव ने वायकॉम को बधाई देते हुए लिखा, ‘वायकॉम18 आपको महिला आईपीएल अधिकार खरीदने के लिए बधाई. बीसीसीआई और बीसीसीआई वीमैन में भरोसा जताने के लिए धन्यवाद. वायकॉम 951 करोड़ रुपये के लिए प्रतिबद्धता जताई है, जिसके मुताबिक, अगले 5 सालों (2023-27) तक प्रति मैच 7.09 करोड़ मिलेंगे. महिला क्रिकेट के लिए यह भारी रकम है.’

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘पे-इक्विटी के बाद, महिला आईपीएल अधिकारों के लिए आज की नीलामी एक और ऐतिहासिक फैसला है. यह महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण में एक बड़ा और निर्णायक कदम है. जो महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा. वास्तव में यह एक नई सुबह की शुरुआत है.’

ये भी पढ़ेंIND vs SL: भारत को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, पहली बार कोई टीम 300 रन से हारी

बीसीसीआई ने 3 जनवरी को महिला आईपीएल की टीमें खरीदने के लिए टेंडर जारी किए थे. बीसीसीआई ने इस साल से महिला आईपीएल की शुरुआत का निर्णय लिया है. इस लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमें खेलती दिखाई देंगी. बीसीसीआई ने पिछले साल गवर्निंग काउंसिल की हुई मिटिंग में महिला आईपीएल की शुरुआत का निर्णय लिया गया था. हालांकि इस लीग की अभी तक अधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीते कई सालों से आईपीएल के बीच में महिला टी20 चैलेंज का आयोजन करता था, जिमें आईपीएल की तर्ज पर 3 महिला टीमें खेलती थीं और इसमें भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटर भी शामिल होती थीं.

इसके बाद बोर्ड ने अब इस लीग को शुरू करने का मन बना लिया था. अब इस लीग से देश में महिला क्रिकेट में नई क्रांति आने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top