All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मोदी सरकार की पेंशन स्कीम में मिलती है 9,250 हर महीने पेंशन, ये है अप्लाई करने की अंतिम तिथि

pension

PMVVY: मोदी सराकर की सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) स्कीम में निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है।

ये भी पढ़ें–सबको मिलेगा क्रेडिट कार्ड, कराएं FD और तुरंत पाएं Credit Card, जानिए डिटेल

ऐसा हो सकता है कि बजट में सरकार इस योजना की समयसीमा बढ़ा दे लेकिन अभी तक इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है। यानी 1 अप्रैल 2023 नए फाइनेंशियल ईयर से ये योजना लोगों को नहीं मिलेगी। सरकार देती है पेंशन की सुविधा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को LIC बेच रही है।

ये भी पढ़ें– Swiggy में काम करने वालों को लगा झटका, कर्मचारियों की होगी छंटनी

PMVVY योजना के ते तहत भारत सरकार 60 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन की सुविधा देती है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 2020 में पीएमवीवीवाई योजना में रिवीजन किया था।

ये भी पढ़ें– PM Kisan की 13वीं क‍िस्‍त से पहले आई बड़ी खबर, मोदी सरकार हर क‍िसान को देगी यह फायदा

PMVVY में अधिकतम कर सकते हैं इतना निवेश रिवाइज पीएमवीवीवाई योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक अभी अधिकतम 15 लाख रुपये तक पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी खरीदने पर 7.4% का सालाना ब्याज मिलता है।

ये भी पढ़ें– इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

अगर आप 15 लाख रुपये की पीएमवीवीवाई पॉलिसी खरीदते हैं, तो यह आपको 7.4% यानी 10 साल की पॉलिसी होगी और आपको साल के अंत में 1.1 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देगी। आप इसमें न्यूनतम 1,56,658 रुपये निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– 27 जनवरी को खुलेगा अडानी एंटरप्राइजेज का 20, 000 करोड़ रुपये का FPO, जानें- फ्लोर प्राइस, कैप प्राइस और अन्य डिटेल्स

ये हे न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये प्रति महिना 3,000 रुपये प्रति तिमाही 6,000 रुपये प्रति छमाही 12,000 रुपये सालाना   Stock Market Today Live: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की फ्लैट ओपनिंग, Q3 नतीजों के बाद एचयूएल का शेयर 2% टूटा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top