All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

White Hair: इस खास चीज से सफेद बाल होंगे काले, हेयर बनेंगे खूबसूरत

hair_cut

Tea Leaves For White Hair: 35 से 40 साल पार करने के बाद लोगों के बालों में सफेदी आने लगती है, लेकिन आज के दौर में युवाओं को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप इस तरह से कैसे छुटकारा पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें–HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

Tea Leaves For Premature White Hair: जैसे-जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे उसके शरीर में बदलाव आने लगते हैं, वहीं 35 से 40 साल पार करने के बाद लोगों के बालों में सफेदी आने लगती है, लेकिन आज के दौर में युवाओं को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से उन्हें पब्लिक के बीच में शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है, ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आप सफेद बालों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं?

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

बालों पर चाय पत्ती लगाने के फायदे

कई लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए केमिकल बेस्ड हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बालों में रूखापन आ सकता है, ऐसे में किचन में रखी चायपत्ती से आप पके हुए बालों को फिर से काला कर सकते हैं. 

चायपत्ती की मदद से इस तरह से बाल करें काले

चायपत्ती को नेचुरल हेयर डाई माना जाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए सहसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें अब इसमें करीब 5 चम्मच या 6 टी बैग्स डाल दें, इसे पूरा उबाल दें और फिर ठंडा करने के लिए छोड़ दें. इसे सिर पर लगाएं और तकरीब 45 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. अब बालों को साफ पानी से धो लें.इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. इसको लगाने से बाल काले और मजबूत होते हैं. बता दें यह एक नेचुरल तरीका जिससे आप सफेद बालों को आसानी से काला कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top