All for Joomla All for Webmasters
खेल

यशस्वी जायसवाल की WTC Final के लिए टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री, इस खिलाड़ी की जगह लेंगे

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal to join Team India for WTC Final 2023: जायसवाल के पास पहले से ही यूके का वीजा है, इसलिए वह अगले कुछ दिनों में लंदन रवाना होने वाले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें– Team India: टीम इंडिया के इस घातक क्रिकेटर की वर्ल्ड कप में जगह पक्की, भारत को 12 साल बाद बना देगा वर्ल्ड चैम्पियन!

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए आईपीएल 2023 का सीजन काफी शानदार रहा है. 14 मैचों में 600 से ज्यादा रन बनाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की जा रही थी. जायसवाल का यह सपना अब पूरा हो गया है. जी, हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए जायसवाल को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है.

21 साल का यह युवा बल्लेबाज अब डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड जाएंगा. बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के साथ-साथ स्टैंडबाय (stand-by) खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी की थी. इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ का भी नाम था. लेकिन अब खबर आ रही है कि गायकवाड़ अगले महीने की शुरुआत में शादी करने जा रहे हैं और इसलिए वह WTC Final के लिए इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे.

ये भी पढ़ें– IPL 2023 Final: ये कैसा इत्तेफाक! जहां से शुरू हुआ था आईपीएल का सफर, वहीं आकर होगा खत्म, कौन बनेगा चैंपियन?

ऐसे में जायसवाल को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. द इंडियन एक्प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई ने यशस्वी को रेड बॉल क्रिकेट से प्रैक्टिस शुरू करने के लिए कहा है. चूंकि जायसवाल के पास पहले से ही यूके का वीजा है, इसलिए वह अगले कुछ दिनों में लंदन रवाना होने वाले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें– BCCI ने किया बड़ा ऐलान, जय शाह ने एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर अचानक किया ये खुलासा

आईपीएल 2023 में यशस्वी का धमाकेदार प्रदर्शन

यशस्वी की टीम भले ही आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने सीजन के अपने 14 मैचों में 48.08 के औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 82 चौके और 26 छक्के लगे हैं. घरेलू क्रिकेट में भी उनका शानदार रिकॉर्ड है. फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट के 5 मैचों में उन्होंने 404 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट का उनका औसत 80 का है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top