All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अमेरिका को नैनो लिक्विड यूरिया का एक्सपोर्ट करेगा भारत, समझौते पर हस्ताक्षर किये

भारत के प्रधानमंत्री मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. जहां पर पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ कई तरह के समझौते किए हैं. जिसमें एक समझौता भारत से अमेरिका को नैनो लिक्विड यूरिया का एक्सपोर्ट भी शामिल है.

प्रमुख उर्वरक सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (Iffco) ने कहा कि उसने अमेरिका को तरल नैनो यूरिया के निर्यात के लिए कैलिफोर्निया स्थित कपूर एंटरप्राइजेज इंक के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.

ये भी पढ़ेंअब भी कायम है PM मोदी का जलवा! फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडन-सुनक हैं काफी पीछे, देखें रेटिंग्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान 21 जून को इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे.

सहकारी संस्था ने एक बयान में कहा, ‘‘इफको ने अब…संयुक्त राज्य अमेरिका को नैनो तरल यूरिया का निर्यात शुरू कर दिया है.’’

हालांकि, इफको ने कपूर एंटरप्राइजेज से मिले अनुबंध की मात्रा और मूल्य के बारे में कोई विवरण नहीं दिया.

मौजूदा समय में, यह सहकारी संस्था 25 से अधिक देशों में 5 लाख से अधिक बोतल नैनो तरल यूरिया का निर्यात कर रही है.

इफको ने जून 2021 में, दुनिया का पहला नैनो यूरिया उर्वरक शुरु किया, जबकि इस साल अप्रैल में नैनो डीएपी शुरु किया गया.

ये भी पढ़ें–  US: PM मोदी की यात्रा पर बड़ा एलान- बेंगलुरु-अहमदाबाद में अमेरिका तो सिएटल में वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत

इफको नैनो तरल यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल, पारंपरिक यूरिया के कम से कम एक बैग की जगह ले लेगी. सहकारी संस्था ने कहा कि यह बोतल ‘लॉजिस्टिक’ और भंडारण की लागत को काफी कम कर सकती है.

इसमें कहा गया है कि वाणिज्यिक बाजार में अपनी स्थापना के बाद से इफको भारत में नैनो तरल यूरिया की 5.7 करोड़ से अधिक बोतलें बेच चुकी है.

नैनो यूरिया को पौधों के पोषण के लिए प्रभावी और कुशल पाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्रीय वर्षा आधारित तराई चावल अनुसंधान स्टेशन, गेरुआ (असम) और आईआरआरआई-आईएसएआरसी परीक्षण (खरीफ 2021) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार यदि देश अपने चावल क्षेत्र का 50 प्रतिशत नैनो यूरिया के तहत लाता है, तो ग्रीन हाउस गैस में 4.6 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर कमी ला सकता है.

ये भी पढ़ें–  Indian Railways: इस द‍िन शुरू होगी पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन, आज ही जान‍िए किराया और टाइम टेबल

गौरतलब है कि पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं. जहां पर उनके लिए व्हाइट की तरफ से विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही कई तरह के समझौते किए गए है. इसमें कई व्यापारिक समझौते भी शामिल हैं. व्हाइट हाउस की तरफ से पीएम मोदी के स्वागत में रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया. जिसमें भारत के कई उद्योगपति भी शामिल हुए. भारतीय उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, उदय कोटक महिंद्रा, कुमार मंगलम बिरला का नाम शामिल है. इसके पहले पीएम मोदी ने कई बड़ी हस्तियों से भी मुलाकात की थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top