All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata Motors ने लॉन्च किए Altroz के 2 नए वेरिएंट्स, कीमत- ₹6.90 लाख से शुरू, सनरूफ का भी मिलेगा मज़ा

altroz

Tata Altroz 2 New Variants Launched Today: टाटा मोटर्स ने अपनी दमदार हैचबैक कार Altroz के 2 नए वेरिएंट्स को आज लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमत नीचे बताई गई है.

Tata Altroz 2 New Variants Launched Today: देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी दमदार Hatchback कार, Altroz के 2 और वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज इन दोनों वेरिएंट्स के नाम और इनकी कीमत का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से जानकारी दी. कंपनी ने Altroz पोर्टफोलियो में XM और XM(S) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इन दोनों वेरिएंट की कीमत 6.90 लाख और 7.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) है. कंपनी ने जानकारी दी है कि Altroz XM(S) में इलेक्ट्रिक सनरूफ का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके बाद ये गाड़ी देश की अफोर्डेबल प्रीमियम हैचबैक बन जाएगी. 

ये भी पढ़ें–  Gold Silver Price on 20th July: बुलियन मार्केट में बढ़ी चमक, सोना ₹150 और चांदी ₹130 चढ़े; जानें ताजा भाव

कंपनी ने पोर्टफोलियो में जोड़े 2 नए वेरिएंट्स

Altroz XM और XM(S) वेरिएंट्स को Altroz XE और XM+ के बीच रखा जाएगा. बता दें कि इन दोनों वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. Altroz XM वेरिएंट में हाई और दमदार फीचर्स दिए गए हैं. 

Tata Altroz XM के फीचर्स 

ये भी पढ़ें– PNB सस्ते में बेच रहा 12000 से ज्यादा मकान, मार्केट से कम रेट्स में मिलेगी प्रॉपर्टी

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Tata Altroz XM में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, ड्राइवर सीट हाईट एडजस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, R16 फुल व्हील कवर और प्रीमियम लुक वाला डैशबोर्ड. इसके अलावा इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ दी जाएगी. इसके अलावा Tata Motors एसेसरीज़ कैटालॉग से कस्टमर अपने मन पसंद के इन्फोटेन्मेन्ट सिस्टम भी लगवा सकते हैं. कंपनी ने अपने बयान में जानकारी दी कि Altroz में अब 4 पावर विंडो और रिमोट कीलैस एंट्री भी मिलेगी. कार के सभी मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर ये फीचर मिलेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top