All for Joomla All for Webmasters
समाचार

सिस्‍टम में एक खामी से लगी 2 करोड़ की चपत, पुलिस ने पकड़ लिया मामला, नहीं तो Paytm की लंका लगा देता यह शख्‍स

paytm

Paytm Fraud: पेटीएम प्‍लेटफॉर्म पर तकनीकी खराबी के चलते चार घंटे बाद भी पेमेंट सक्सेसफुल की बजाय कैंसिल पेमेंट का विकल्प आता था. पेमेंट कैंसिल करने पर ग्राहक द्वारा भुगतान की गई राशि वापस खाते ग्राहक में आ जाती. इसी लूपहोल का फायदा उठाया गया.

ये भी पढ़ें– बैंकिंग सिस्टम होगा और मजबूत, रूकेंगे धोखाधड़ी के मामले, निगरानी क्षमता बढ़ाने के लिए RBI ने बनाया ये प्लान

नई दिल्‍ली. पेटीएम (Paytm) के सिस्‍टम में एक खामी का फायदा उठाकर एक शख्‍स ने कंपनी को 2 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है. पुलिस का कहना है कि धोखाधड़ी से हड़पी गई रकम बढ़ भी सकती है क्‍योंकि पूछताछ में ठगी करने वाले युवक ने कहा है कि उसने अपने रिश्‍तेदारों को भी पेटीएम से पैसे हड़पने की तरकीब बताई थी. अगर पुलिस को इस पूरी ठगी का पता न चलता तो पेटीएम को और ज्‍यादा नुकसान होना तय था. ऐसा इसलिए होता क्‍योंकि पेटीएम को तो इस धोखाधड़ी का पता ही नहीं चला था. फिलहाल पुलिस ने ठगी करने वाले युवक की पहचान उजागर नहीं की है.

मामला फरीदाबाद का है. यहां के एक युवक ने क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने में पेटीएम सिस्‍टम की एक चूक का नाजायज फायदा उठाया है. पेटीएम प्लेटफार्म से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान किया जा सकता है. लेकिन, भुगतान प्रक्रिया में एक तकनीकी खामी थी. इसी खामी का फायदा आरोपी युवक ने उठाया. फिलहाल पुलिस ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी 91 कम्‍यूनिकेशन के प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि पेटीएम से धोखाधड़ी कर 2 करोड़ से ज्‍यादा पैसे हड़पे गए हैं.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक ग्राहकों को तोहफा! इस स्कीम के तहत मार्च 2023 तक मिलेगा फायदा, जानें कैसे?

ऐसे हड़पे 2 करोड़ रुपये
जब कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करता है तो पेटीएम से राशि तुरंत क्रेडिट कार्ड में चली जाती है. वहीं, ग्राहक द्वारा दी गई राशि कुछ देर के लिए पेटीएम के प्लेटफार्म पर रहती है. करीब 5 मिनट बाद पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज आता है. आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड में भुगतान करने पर ग्राहक द्वारा दी गई राशि तो 4 घंटे तक पेटीएम प्लेटफार्म पर रहती थी.

तकनीकी खराबी के चलते 4 घंटे बाद भी पेमेंट सक्सेसफुल की बजाय कैंसिल पेमेंट का विकल्प आता था. पेमेंट कैंसिल करने पर ग्राहक द्वारा भुगतान की गई राशि वापस खाते ग्राहक में आ जाती. वहीं, उसके क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान पहले ही हो चुका होता था. इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवक ने करीब 200 बार कैंसिल पेमेंट ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल कर पेटीएम से करीब 2 करोड़ रुपये उड़ा लिए. वह 3 महीने से ऐसा कर रहा था.

पेटीएम को नहीं लगी भनक

ये भी पढ़ें : ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड का पेमेंट देर से करने पर लगेगा भारी लेट चार्ज, जानें SBI, HDFC और Axis Bank के बारे में भी

पेटीमएम को अपने प्‍लेटफॉर्म की तकनीकी खामी का पता ही नहीं चला. फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को किसी ने इस पूरी ठगी की जानकारी दी. पुलिस ने जब आरोपी युवक को पकड़कर पूछताछ की तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने ही कंपनी को जानकारी दी. इसके बाद कंपनी ने मामला दर्ज कराया. हड़पी गई राशि 2 करोड़ से कहीं बड़ी हो सकती है. इसका कारण यह है कि आरोपी युवक ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भी ठगी की इस तरकीब के बारे में बताया था. आशंका है कि काफी बड़ी संख्या में लोग इस तरीके से रुपये हड़प रहे थे. फिलहाल फरीबाद की सेक्‍टर 65 की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top