All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Income Tax Return: ITR भरते समय इन बड़ी बातों का रखें ध्यान, जानिए कब ITR-3 फॉर्म भरना होता है

ITR

ITR 2023 आईटीआर फाइल करने की तारीख अब नजदीक आ रही है। अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको ये काम जल्द से जल्द करना चाहिए। आप जब भी आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप सही आईटीआर फॉर्म भरे। इस आर्टिकल में जानते हैं कि आपको आईटीआर-3 फॉर्म कब भरना चाहिए?

ये भी पढ़ें–विदेशों में UPI का बढ़ा रहा वर्चस्व, अब श्रीलंका में भी चलेगा यूपीआई

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Income Tax Return: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो आपको ये काम जल्दी से जल्दी कर देना चाहिए। अगर आप आखिरी डेट का इंतजार कर रहे हैं तो हो सकता है कि उस दिन पोर्टल पर ज्यादा भीड़ की वजह से सर्वर डाउन हो जाए। आपको आईटीआर फाइल करते समय सतर्क चाहिए। एक छोटी सी गलती की वजह से आपका रिटर्न अमान्य हो जाएगा। आपको रिटर्न फाइल करते समय सही आईटीआर फॉर्म को ही सिलेक्ट करना चाहिए।

ये भी पढ़ें– RBI Repo Rate पर क्या लेगा फैसला? ब्याज ऊपर जाएगा या नीचे? SBI चेयरमैन का ये है मानना

कितने तरह के होते हैं आईटीआर फॉर्म

इनकम टैक्स विभाग ने आईटीआर फॉर्म को आईटीआर-1 से आईटीआर-7 में बांटा है। ये आपके इनकम, इनकम के सोर्स और टैक्सपेयर्स के कैटेगरी पर  निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें– आईसीआईसीआई बैंक की FD हुई पहले से ज्यादा आकर्षक, ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी

आईटीआर-1 फॉर्म को सहज भी कहा जाता है। ये उन व्यक्तियों के लिए होती है जिनकी इनकम 50 लाख रुपये तक होती है। इनके पास संपत्ति या फिर अन्य सोर्स जैसे इंटरेस्ट आदि और कृषि इनकम से 5,000 रुपये तक ही आता होगा। वहीं, आईटीआर-2 फॉर्म उन व्यक्तियों और हिंदू अविभाजित परिवारों (एचयूएफ) के लिए होता है जिनकी इनकम कोई प्रोफेशन या फिर बिजनेस से नहीं आता हो।

ये भी पढ़ें– LIC Nominee Change: एलआईसी पॉलिसी में चेंज करना है नॉमिनी का नाम? फॉलो करें यह आसान प्रोसेस

इसके अलावा आईटीआर-3 फॉर्म उन व्यक्तियों और एचयूएफ के लिए होती है जिनकी इनकम उनके बिजनेस या प्रोफेशन से आती हो। अगर आप सैलरी या फिर पेंशन से लाभ कमाते हैं तो आप भी आईटीआर-3 फॉर्म फाइल कर सकते हैं। अब सवाल आता है कि आईटीआर-3 फॉर्म कैसे दाखिल करना चाहिए?

आईटीआर-3 फॉर्म कौन फाइल करें

  • अगर आप बिजनेस या फिर प्रोफेशन से इनकम कमाते हैं,तब आईटीआर-3 फॉर्म  फाइल कर सकते हैं। अगर आपकी इनकम लॉ, मेडिसिन, इंजिनियरिंग,वास्तुशिल्प की सर्विस,टेक्नॉलॉजी कंसल्टेशन,इंटिरियर डिजाइनर,या फिर भारत सरकार के गैजेट ऑफिसर हैं के तौर पर आती है तब भी आपको ये रिटर्न फाइल करते समय ये फॉर्म भरना होगा।
  • इसके अलावा अगर आपके पास किराए के घर से या किराए पर दी गई संपत्ति से भी कमाई होती है तब भी आपको रिटर्न फाइल करते समय इस फॉर्म का उपयोग करना होगा।
  • अगर आप एक वेतनभोगी या पेंशनभोगी व्यक्ति हैं और आपकी इनकम की कैटेगरी में ये सब शामिल है तो रिटर्न फाइल करते समय आईटीआर-3 फॉर्म को भरना चाहिए।
  • इस फॉर्म को वो भी व्यक्ति भरते हैं जिनकी इनकम के सोर्स में लॉटरी जीतना, डिविडेंड, इंटरेस्ट इनकम, आदि शामिल है।
  • अगर आपने एक वित्त वर्ष में किसी भी कंपनी  के शेयर बेचे हैं और आपको उस से लाभ हुआ है तब भी आपको ये फॉर्म का चयन करना चाहिए।
  • आपके पास विदेशी संपत्ति है या फिर भारत के बाहर कहीं पर कोई पैसे इन्वेस्ट किये हैं तो आपको आईटीआर-3 दाखिल करना होगा।
  • अगर आपके पास खेती की जमीन है और उसपर आपको 5,000 रुपये से ज्यादा का इनकम आता है तो आपको आईटीआर-3 दाखिल करना होगा।

ये भी पढ़ें– सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, ये 5 सितारे मिनटों में छाप लेते हैं करोड़ों, जानिए इस कमाई के पीछे का राज

आईटी-3 फॉर्म कौन फाइल नहीं करेंगे

यह ध्यान रखना जरूरी है कि अगर आपने धारा 44 एडी, 44एडीए, या 44 एई के तहत इनकम आती है तब आपको आईटीआर-3 दाखिल नहीं करना चाहिए। सही आईटीआर फॉर्म चुनने के लिए आपको अपनी इनकम सोर्स और टैक्स स्लैब को समझना होगा। अगर आपके पास एक से ज्यादा इनकम के सोर्स हैं तो आपको एक से ज्यादा आईटीआर फाइल करनी होगी।

आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप सही फॉर्म दाखिल करें और साथ ही आपसे कोई छूट ना हो जाए तो आपको कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट से परामर्श करना चाहिए। अगर गलती से आप कोई गलत आईटीआर फाइल कर देते हैं तो आपके द्वारा दाखिल आईटीआर अमान्य रिटर्न माना जाएगा। इसके अलावा आप दंड के लिए उत्तरदायी हो जाएंगे। इससे बचने के लिए आपको हर आईटीआर फॉर्म को समझना चाहिए उसके बाद ही रिटर्न फाइल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें– RBI Repo Rate पर क्या लेगा फैसला? ब्याज ऊपर जाएगा या नीचे? SBI चेयरमैन का ये है मानना

आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आईटीआर दाखिल करना न केवल एक संवैधानिक दायित्व है बल्कि एक नागरिक के रूप में एक जिम्मेदारी भी है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top