All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पाकिस्तान से अंजू नहीं लौटेगी भारत!, प्यार के लिए वतन छोड़ने वाली अंजू पर पाकिस्तानी अफसर का खुलासा

Anju-Nasrullah Case: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपने फेसबुक मित्र से मिलने गई शादीशुदा भारतीय महिला अंजू इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. सीमा हैदर की तरह वह भी अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद पार कर गईं. 

ये भी पढ़ें:– X से क्या है एलन मस्क का रिश्ता, कंपनी छोड़िए बच्चों तक के नाम में है एक्स, क्या है इसके पीछे की कहानी?

Anju-Nasrullah: भारत से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर नए-नए दावे किए जा रहे हैं. सोमवार को अंजू के कथित प्रेमी नसरुल्ला ने जानकारी दी थी कि वह 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी. इसके साथ ही उसने अंजू से प्रेम संबंध होने के दावों को भी खारिज किया था. नसरुल्ला ने कहा था कि उसकी अंजू से विवाह करने की कोई योजना नहीं है. वहीं अब इस मामले में पाकिस्तान के एक अधिकारी का बयान सामने आया है. उसके मुताबिक, वह प्रेमी नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान पहुंची है. 

रविवार को जिला पुलिस अधिकारी (DPO) मुश्ताक खान अंजू से अपने कार्यालय में पूछताछ की. उसके दस्तावेजों की जांच के आधार पर अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया गया. मुश्ताक खान के मुताबिक, अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में हुआ था और वह राजस्थान के अलवर में रहती थी. अंजू की 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है. फेसबुक के जरिए साल 2019 में नसरुल्ला और अंजू की दोस्ती हुई थी. 

ये भी पढ़ें:– Dream Girl 2 First Look: ड्रीम गर्ल 2 से आयुष्मान का पहला लुक जारी, पूजा बनकर धड़काया दिल

पाकिस्तान में खुश है अंजू: पुलिस अधिकारी
मुश्ताक खान ने कहा कि अंजू प्यार के खातिर भारत से पाकिस्तान आई है और यहां खुशी से रह रही है. उन्होंने कहा कि अंजू के पाकिस्तान आने से जुड़ी जांच पूरी हो गई है. वह एक महीने के वीजा पर आई है और उसके सभी यात्रा दस्तावेज वैध और पूरे हैं. खान ने बताया कि स्थानीय लोग अंजू को उपहार दे रहे हैं और वह यहां खुशी से रह रही है. जिला पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि अंजू मीडिया से बातचीत नहीं करना चाहती और न ही इंटरव्यू देना चाहती है. 

अंजू के वापसी की उम्मीद लगाए बैठा है पति 
खबर के मुताबिक, अंजू ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि नसरुल्ला से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अंजू ने बताया कि प्रेमी नसरुल्ला के लिए ही वह पाकिस्तान आई है. वहीं, नसरुल्ला ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मिली है और अंजू उसके परिवार के साथ सुरक्षित है. पश्तून बहुल गांव के लोग चाहते हैं कि अंजू सुरक्षित भारत लौट जाए क्योंकि वे नहीं चाहते कि इस घटना से उनके समुदाय की बदनामी हो. वहीं, राजस्थान में रह रहे अंजू के पति अरविंद ने भी उम्मीद जताई है कि जल्द उसकी पत्नी वापस आ जाएगी. 

ये भी पढ़ें:– Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के बाद भागलपुर में जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत

नसरुल्ला ने प्रेम संबंध से किया इनकार 
अंजू के पाकिस्तानी मित्र नसरुल्ला ने सोमवार को कहा कि उससे मिलने आई भारतीय मित्र 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट जाएगी. उन्होंने उनके बीच किसी भी प्रेम संबंध की खबरों को खारिज कर दिया. नसरुल्ला (29) ने कहा कि उनकी 34 वर्षीय अंजू से शादी करने की कोई योजना नहीं है. नसरुल्ला शेरिंगल स्थित विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक है और पांच भाइयों में सबसे छोटा है. उसने स्थानीय अधिकारियों को दिए हलफनामे में कहा कि उनकी दोस्ती में प्रेम का कोई कोण नहीं है. हलफनामे के मुताबिक वह ऊपरी दीर जिले से बाहर भी नहीं जाएगी. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय द्वारा नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग को भेजे गए आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को केवल ऊपरी दीर जिले के लिए 30 दिन का वीजा मंजूर करने का फैसला किया गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top