All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

ब्रेकफास्ट में बनाएं टेस्टी पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट, बच्चे करेंगे भर पेट नाश्ता, मिनटों में ऐसे बनती है ये रेसिपी

पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट रेसिपी (Recipe of Peanut Butter French Toast): नाश्ते में अधिकतर लोग ब्रेड से बनी चीजें खाते हैं. खासकर टोस्ट का सेवन लोग अधिक करते हैं. कई बार डेली सिंपल टोस्ट खाकर मन ऊब जाता है. बच्चे भी ब्रेड बटर, सैंडविच खाने से कई बार दूर भागते हैं. आपको हम ब्रेड की एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं, जिसे खाकर हर कोई पसंद जरूर करेगा. यह कोई सिंपल टोस्ट नहीं, बल्कि पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट है. इसे आप सुबह कुछ ही मिनट में बनाकर बच्चों और बड़ों को खाने के लिए दे सकते हैं. स्कूल के लंच बॉक्स में भी पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट देना बेस्ट और हेल्दी ऑप्शन हो सकता है. आइए जानते हैं पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बनाने की सामग्री और विधि के बारे में यहां.

ये भी पढ़ें–  Chandrayaan 3 Update: घटी चांद से ‘चंद्रयान 3’ की दूरी, नए ऑर्बिट में एंट्री के बाद सतह के और करीब पहुंचा स्पेसक्राफ्ट

पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड- 4 स्लाइस
दूध-आधा कप
अंडा- 2
पीनट बटर- 2 बड़ा चम्मच
दालचीनी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
वनीला एक्सट्रैक्ट- एक छोटा चम्मच
बटर- एक बड़ा चम्मच

पीनट बटर फ्रेंच टोस्ट बनाने की रेसिपी

ये भी पढ़ें–  ग्वालियर-मुरैना के बीच वंदे भारत पर करता था पथराव, RPF ने पकड़ा रंगे हाथ

एक बाउल में अंडे को फोड़ कर अच्छी तरह से फेंट लें. अब इसमें दूध, दालचीन पाउडर और वनीला एक्सट्रैक्ट डालें और मिक्स करें. ब्रेड स्लाइस लें और उस पर एक-एक करके अच्छी तरह से पीनट बटर लगा दें. ये बटर फ्रिज में रखने से अधिक टाइट हो गया और अच्छी तरह से ब्रेड पर नहीं लग पा रहा है तो आप इसे हल्का सा ओवन में गर्म कर दें. इस तरह से इसे ब्रेड पर फैलाकर लगाना आसान हो जाएगा. अब गैस पर पैन रखें और इसे गर्म करें. उसमें बटर का एक टुकड़ा डालें.

ये भी पढ़ें– Adani Group के सभी शेयरों में गिरावट, अदाणी एंटरप्राइजेज 5 प्रतिशत फिसला, जानिए क्या है वजह

अब ब्रेड का एक स्लाइस लें और उसे अंडे वाले घोल में डुबाकर पैन पर रखें. दोनों साइड से पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लें. जब अच्छी तरह से ब्रेड और अंडे का घोल पक जाए तो एक प्लेट में निकाल दें. इसके ऊपर आप चॉकलेट या मेपल सिरप, फेवरेट फल काटकर डाल सकते हैं. केले को स्लाइस में काटकर डालना बेस्ट आइडिया हो सकता है. इसे ब्रेकफास्ट में सपरिवार खाने का आनंद लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top