All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

ग्वालियर-मुरैना के बीच वंदे भारत पर करता था पथराव, RPF ने पकड़ा रंगे हाथ

Vande Bharat Express

Vande Bharat News: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले शख्स को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. यह शख्स ग्वालियर से मुरैना के बीच ट्रेन पर पथराव करता था. 20 साल के आरोपी का नाम माजिद खान है. आरपीएफ का कहना है कि इस शख्स से अभी और पूछताछ चल रही है.

ये भी पढ़ें Adani Group के सभी शेयरों में गिरावट, अदाणी एंटरप्राइजेज 5 प्रतिशत फिसला, जानिए क्या है वजह

ग्वालियर. भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली भारत की आधुनिक ट्रेन वंदे भारत पर पथराव करने वाले युवक को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने रंगे हाथों पकड़ लिया है. पथराव करने वाले शख्स का नाम माजिद खान है. वह मुरैना के बानमौर का रहने वाला है. आरपीएफ ने बताया कि वंदे भारत जब ग्वालियर से होकर मुरैना के लिए निकलती थी, तो यह आरोपी बानमौर में पथराव करता था. पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से यह जानना जरूरी है कि पत्थर फेंकने की वजह क्या थी और क्या कोई गैंग इसमें शामिल है. पुलिस वंदे भारत पर पथराव की जांच हर पहलू पर करना चाहती है.

ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: रांची सर्राफ़ा बाजार में सोने और चांदी के भाव स्थिर, जानें आज के रेट

जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत पर पथराव की घटनाएं अप्रैल महीने से शुरू हुई थीं. तब से लेकर अभी तक 35 बार वंदे भारत की विंडो टूट चुकी है. पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त को इनपुट मिला था कि एक लड़का वंदे भारत पर ग्वालियर-मुरैना के बीच पथराव करता है. इस इनपुट के बाद आरपीएफ की ग्राउंड टीम ने उस इलाके में जाल बिछाया. पुलिस ने देखा कि एक लड़का वंदे भारत पर पथराव कर रहा है. जैसे ही उसने ट्रेन पर फेंकने के लिए पत्थर उठाया तो आरपीएफ की टीम उसके पास गई. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा. टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें– ट्विटर का नाम X रखने के बाद अब हो रहा है एक और बड़ा बदलाव, यूज़र्स कर सकेंगे वीडियो और वॉयस कॉल

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top