All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PF अकाउंट में कंपनी ने पैसा जमा किया या नहीं, कैसे देखें? एक नहीं कई हैं तरीके

EPFO

किसी भी ऐसी कंपनी में जहां कर्मचारियों की संख्या 20 से अधिक हो उन्हें अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में एक तय रकम डालनी होती है. जितनी योगदान कर्मचारी इस फंड में देते हैं उतना ही योगदान उसके नियोक्ता को भी देना होता है. यह बेसिक सैलरी का कम-से-कम 12 फीसदी होना ही चाहिए. हालांकि, कई बार कंपनियां धांधली करती हैं और कर्मचारी को इस बात का पता भी नहीं चल पाता.

ये भी पढ़ें सरकार की स्कीम, सिर्फ 436 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा, जानें प्रोसेस

नई दिल्ली. भारत सरकार के नियमों के अनुसार, ऐसी कोई भी कंपनी जहां कर्मचारियों की संख्या 20 या उससे अधिक है वहां नियोक्ता को कर्मचारियों के पीएफ खाते में योगदान करना होगा. अगर कर्मचारी का पीएफ खाता नहीं है तो उसे खुलवाकर फिर उसमें पैसा डालना होगा. कर्मचारी के पीएफ खाते में वह खुद बेसिक सैलरी का कम-से-कम 12 फीसदी निवेश करता है और इतनी ही रकम फिर नियोक्ता को भी खाते में डालनी होती है. हालांकि, कई बार कंपनियां इसमें धांधलेबाजी कर देती हैं.

ये भी पढ़ेंPan Card Fraud: आपका पैन कार्ड असली है या नकली, एक मिनट में पता चल जाएगा, बस फॉलो कीजिए ये स्‍टेप्‍स

कर्मचारी ये मानकर बैठे होते हैं कि उनके पीएफ खाते में पैसे जा रहे होंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है. हाल ही में स्पाइसजेट के पायलटों ने इसकी शिकायत की थी. यह पहला मामला नहीं है जब ऐसी खबर सामने आई हो. यह सब पहले भी सुनने में आता रहा है. सरकार ने अपनी ओर से इस समस्या से निपटने के लिए इनकम टैक्स कानून में संशोधन भी किया था. नए नियम के अनुसार, अगर कंपनियां समय पर पीएफ खाते में अंशदान नहीं करती हैं तो वह टैक्स में छूट के लिए दावा नहीं कर सकेंगी. हालांकि, कर्मचारियों को खुद भी इस मामले में सतर्क रहना चाहिए और यह देखते रहना चाहिए कि उनके अकाउंट में नियोक्ता ने अंशदान किया या नहीं.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: उत्तर प्रदेश-प. बंगाल में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इन राज्यों में गिरी कीमतें

कैसे चेक करें
आप खुद देख सकते हैं कि नियोक्ता ने आपके पीएफ अकाउंट में पैसा डाला है या नहीं. इसके लिए आप EPFO के पोर्टल या फिर उमंग ऐप पर जा सकते हैं. आप इन दोनों जगहों पर अपनी पीएफ की पासबुक को चेक कर सकते हैं. आपको ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करके अपनी आईडी पासवर्ड जेनरेट करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर आसानी से पासबुक देख सकेंगे. हालांकि, इसके लिए आपको अपना UAN एक्टिवेट कराना होगा. आप उमंग ऐप के जरिए भी यह काम कर सकते हैं.

मैसेज के जरिए देखें पासबुक
आप SMS के जरिए भी अपने पीएफ अकाउंट की पास पासबुक देख सकते हैं. आपको इसके लिए 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG के फॉर्मेट में मैसेज भेजना होगा. आप जिस भाषा में संवाद करना चाहते हैं उसका चयन भी कर सकते हैं. अगर आप इंग्लिश में मैसेज चाहते हैं को ENG लिखें. अगर हिंदी में संवाद करना चाहते हैं तो HIN लिखें. उदाहरण के लिए EPFOHO UAN HIN.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top