All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Health Insurance: फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पूरे परिवार को देता है सुरक्षा, जानिए पर्सनल हेल्थ इंश्योरेंस से कैसे है बेहतर

health insurace

Family Health Insurance Plan vs Single Health Insurance: बदलते वक्त के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की मांग पूरी दुनिया में बढ़ी है. कोरोना महामारी के बाद से ही लोगों के बीच स्वास्थ्य बीमा को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

ये भी पढ़ें– Ladli Behna Yojana: शिवराज के लिए गेमचेंजर बनी योजना, लेकिन अगली किस्त का पैसा कब आएगा, CM ने दे दिया अपडेट

ऐसे में अब ग्राहक सिंगल के साथ-साथ पूरे परिवार के कवर के लिए फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस खरीदना पसंद कर रहे हैं. देश में न्यूक्लियर परिवार के बढ़ते चलन के साथ ही परिवारिक हेल्थ इंश्योरेंस की मांग भी बढ़ी है क्योंकि सिंगल परिवार में रहने के कारण स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च का सीधा बोझ परिवार के एक व्यक्ति पर ही पड़ता है. ऐसे में ग्राहक मेडिकल खर्चों को देखते हुए पूरे परिवार का हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं ताकि भविष्य में पूरे परिवार के मेडिकल खर्च की चिंता न रहें.

पूरे परिवार के लिए ले सकते हैं फैमिली फ्लोटर?

आजकल के वक्त में लोग पूरे परिवार को कवर करने के लिए फैमिली फ्लोटर लेना पसंद करते हैं. इसके जरिए उनके पूरे परिवार को हेल्थ इंश्योरेंस का कवर मिलता है. इसमें परिवार के बच्चे से लेकर बुजुर्गों को भी हेल्थ इंश्योरेंस का कवर मिलता है. इसमें आप साल में एक बार प्रीमियम देकर पूरे परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा खरीद सकते हैं. अगर आप भी फैमिली फ्लोटर खरीदना चाहते हैं तो जान लें इसके फायदे-

पैसों की होगी बचत

एक्सपर्ट्स के मुताबिक फैमिली फ्लोटर खरीदने के कई फायदे हैं. इसमें पैसों की बचत शामिल है. फैमिली फ्लोटर खरीदने पर केवल एक ही प्रीमियम में परिवार के हर सदस्य को इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलता है. इससे पैसों की बचत भी ज्यादा होती है.वहीं सिंगल हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर आपको हर सदस्य के लिए अलग-अलग प्रीमियम देना होगा.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds: निवेश की सच्ची आजादी देते हैं म्यूचुअल फंड, इस इन्वेस्टमेंट गाइड से जानिए…कैसे!

पूरे परिवार को मिलता है कवर

फैमिली फ्लोटर को इस तरह से बनाया गया है कि वह ग्राहकों को जरूरतों को पूरा करने में सक्षम रहता है. इसके जरिए परिवार के हर सदस्य को उनकी आयु वर्ग को देखें बिना एक सामान कवर मिल जाता है. इसके साथ ही इसमें कई बीमारियों के कवर के लिए अलग से नहीं पैसे देने पड़ते हैं, जिससे आपके पैसों की बचत होती है.

अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया है आसान

ज्यादाlतर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों को फैमिली फ्लोटर के जरिए आसान और कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन का लाभ देती है. इससे आपको मेडिकल बिल का निपटारा करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है. इसके साथ ही बीमारी के वक्त अचानक पैसों की परेशानी से भी नहीं गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही कैशलेस ट्रीटमेंट से बिलिंग की प्रक्रिया पारदर्शी बनती है और इससे अस्पतालों की मनमानी पर भी लगाम लगती है.

टैक्स छूट का मिलता है लाभ

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से जहां आप मेडिकल बिल की टेंशन से मुक्त होते हैं, वहीं इसके साथ ही आपको टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.

ये भी पढ़ें– चुनाव नतीजों के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बेहतरीन खबर, महंगाई भत्ता बढ़कर 49 फीसदी हुआ, जानें अपडेट

इनकम टैक्स की धारा 80डी के तहत आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है. नौकरी करने वाला व्यक्ति कुल 25,000 रुपये तक की छूट हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए क्लेम कर सकता है. वहीं 60 वर्ष से अधिक का व्यक्ति 25,000 के अलावा अतिरिक्त 25,000 रुपये तक की राशि के लिए छूट क्लेम कर सकता है. वहीं 5,000 रुपये की छूट हेल्थ चेकअप के लिए भी मिलती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top