All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

Mizoram Election Result: जेडपीएम प्रत्याशी लालडुहोमा 2,982 वोटों से जीते, कल कर सकते हैं राज्यपाल से मुलाकात

मिजोरम विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी हुआ। नतीजे के अनुसार जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी ने 22 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें– राजस्थान में छाया ‘योगी फैक्टर’, उम्मीद से ज्यादा जुट रही भीड़; यूपी सीएम को सुनने छतों पर चढ़ रहे लोग

वहीं चुनावी परिणाम के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में जेडपीएम के प्रत्याशी लालडुहोमा का नाम सबसे पहले है। मुख्यमंत्री प्रत्याशी लालडुहोमा अपने चुनाव क्षेत्र सेरचिप सीट से 2,982 वोटों से जीत हासिल की है। 

लालडुहोमा को 8,314 वोट मिले, वहीं मिजो नेशनल फ्रंट के जे मलसॉमजुआला वेनचॉन्ग को महज 5,332 वोट ही मिले। कांग्रेस के आर वनलाल्टलुअंगा के पक्ष में 4,241वोट पड़े। भाजपा प्रत्याशी के वनलालरुआती को 97 वोट मिला। मिजोरम विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती कड़ी सुरक्षा के साथ सुबह के आठ बजे से शुरू हो गई थी। 

ये भी पढ़ें– योगी सरकार के नए नियम ने बढ़ाई शिक्षकों की सिरदर्दी, आदेश न मानने वालों पर कार्रवाई! जानिए क्या है व्यवस्था

राज्यपाल से मिलेंगे लालडुहोमा

सेरचिप सीट से विजेता बने लालडुहोमा ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, ‘मिजोरम फिलहाल वित्तीय आपदा से जूझ रहा है। निवर्तमान सरकार से हमें यही विरासत में मिलने वाला है। हम अपने वादों को पूरा करने वाले हैं। राज्य में वित्तीय सुधार जरूरी है और इसके लिए हम एक टीम बनाने जा रहे हैं।’

ये भी पढ़ें– Mobile Internet Speed Ranking: भारत ने बनाया नया रेकॉर्ड, सीधे 15 प्वाइंट की छलांग, जानें रैकिंग

 उन्होंने बताया कि वह कल या उसके एक दिन बाद वह राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शपथ ग्रहण समारोह इस महीने के आखिर में हो सकता है। बता दें कि इस चुनाव में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी मिजो नेशनल फ्रंट बुरी तरह से हार गई है। सीएम और डिप्टी सीएम को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से हार का सामना करना पड़ा है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top