All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Yojana Rules: एक छोटी सी भूल पड़ेगी महंगी, भूलकर भी ना करें ये गलती वरना लौटानी पड़ सकती है योजना से मिली पूरी राशि

PM Kisan Yojana Rules किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के नियमों को अब सख्त कर दिया है। दरअसल कई किसान इस स्कीम को लेकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। चलिए इस आर्टिकल में पीएम किसान योजना के नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ मिल रहा है। नवंबर महीने में सरकार ने इस योजना की 15वीं किस्त जारी की थी।

ये भी पढ़ें– फसल बर्बाद होने के बाद नहीं मिल रहा क्‍लेम, भटकें नहीं नोट कर लें ये नंबर, किसानों को मिलने जा रही खास सुविधा

अब किसान इस योजना की 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले महीने तक इसकी 16वीं किस्त जारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती

सरकार ने इस स्कीम के नियमों को सख्त कर दिया है। अब ऐसे में कई किसानों को इस योजना की किस्त की राशि वापस करनी पड़ रही है। चलिए, आज हम आपको इस स्कीम के नियमों के बारे में बताते हैं।

दरअसल, कई किसान इस स्कीम के पात्र नहीं थे परंतु वह फर्जीवाड़ा करके इस योजना का लाभ उठा रहे थे। जिसकी वजह से सरकार ने इस स्कीम के नियमों को सख्त कर दिया।

पीएम किसान योजना में सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 6,000 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है। यह राशि किसानों को किस्त में दी जाती है। हर किस्त में किसान के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिये ट्रांसफर होते हैं।

ये भी पढ़ें– 17 दिन में गई 7500 लोगों की नौकरी, नहीं रुक रही छंटनी की तलवार, गूगल से लेकर अमेजन तक शामिल

अभी तक सरकार ने 15 किस्त जारी कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक 16वीं किस्त भी किसानों के अकाउंट में आ सकती है।

पीएम किसान योजना के नियम

सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थी के लिए कुछ नियम बनाए हैं। पीएम किसान योजना के नियम इस प्रकार है:

  • इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जिनके पास खेती योग्य जमीन है।
  • इस स्कीम का लाभ परिवार के एक सदस्य को ही मिलेगा। इसका मतलब है कि परिवार में अगर पिता को योजना का लाभ मिल रहा है तो बेटे को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर कोई किसान किराए की जमीन पर खेती कर रहा है तो उसे इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
  • वहीं किसी किसान के परिवार के सदस्य कोई प्रोफेशनल यानी वकील, डॉक्टर है तो उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें–  क्या डीमैट अकाउंट खुलवाकर शेयर खरीद-बेच सकता है एक बच्चा? जानिए क्या है नियम

इन किसानों को लौटाना पड़ सकता है किस्त की राशि

अगर किसी परिवार के दो सदस्य इस स्कीम का लाभ उठा रहे हैं तो उन्हें स्कीम को सरेंडर करना चाहिए। दरअसल, सरकार द्वारा समय-समय पर बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है। जो किसान योग्य नहीं है उन्हें लाभार्थी लिस्ट से बाहर किया जा रहा है।

इसके अलावा जो किसान नियमों के खिलाफ जाकर योजना का लाभ उठा रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रावाई की जा रही है। ऐसे में उन्हें पूरा पैसा वापस करना पड़ सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top