All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कर्ज ही नहीं ये नौकरी लेने के लिए जरूरी होगा सिबिल स्कोर, खराब है तो ऐसे सुधारें

बैंक में नौकरी पाने के लिए अब बेहतर सिबिल स्कोर को अनिवार्य कर दिया गया है. बैंकिंग परीक्षाएं कराने वाली रिक्रूटमेंट कंपनी आईबीपीएस ने इसे फॉर्म भरने के लिए नए मानदंड के रूप में जोड़ा है.

ये भी पढ़ेंकर्मचारियों के लिए हायर पेंशन ऑप्शन पर आया बड़ा अपडेट, EPFO ने दी राहत, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली. अब अगर बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो पढ़ाई-लिखाई के साथ बढ़िया सिबिल स्कोर की भी जरूरत होगी. सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर यह बताता है कि आपने अपने कर्जों को किस तरह हैंडल किया है. 750 से अधिक के क्रेडिट स्कोर को अच्छा माना जाता है. बैंकिंग सेवाओं के लिए परीक्षाएं कराने वाली रिक्रूटमेंट कंपनी आईबीपीएस ने इस नए मानदंड की घोषणा की है.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको बैंक में नौकरी नहीं मिलेगा. आप खराब क्रेडिट स्कोर को बेहतर कर सकते हैं. क्रेडिट स्कोर बेहतर करने के लिए आपके पास कई तरीके हैं. इनमें से कुछ तरीकों का जिक्र हमने यहां किया है. क्रेडिट स्कोर बेहतर होने से न सिर्फ आप बैंकिंग जॉब के लिए पात्र होंगे बल्कि आपको कर्ज भी आसानी से मिल जाएगा. आइए जानते हैं कैसे क्रेडिट स्कोर ठीक किया जा सकता है.

ड्यू डेट से पहले चुकाएं
अगर आपने क्रेडिट कार्ड से कोई भी प्रोडक्ट खरीदा है तो उसके पेमेंट की आखिरी तारीख यानी ड्यू डेट जरूर याद रखें.

ये भी पढ़ें रेलवे का नया सुपर ऐप करेगा काम आसान, कंफर्म टिकट दिलाने में करेगा मदद

अगर ड्यू डेट तक आप कर्ज नहीं चुकाते हैं तो आप पर पेनल्टी तो लगेगी ही साथ में क्रेडिट स्कोर खराब होगा. इसलिए हमेशा ड्यू डेट तक बिल भर दें.

कार्ड लिमिट हिसाब से बढ़ाएं
कंपनी आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर को देखकर भी आपके कार्ड पर लिमिट बढ़ाने के लिए बार-बार कॉल करती हैं. ऐसे में कई बार क्रेडिट स्कोर बढ़वा लेते हैं और फिर उसी हिसाब से अपना खर्च बढ़ा देते हैं. ऐसा कभी न करें. जितना जरूरी है कार्ड की लिमिट उतनी ही रखें. खर्च उतना ही करें जितना चुका सकें.

सेटल नहीं लोन खत्म करें
सेटलमेंट का मतलब है कि आपने कर्ज समय से नहीं चुकाया और अंत में आपने बैंक के साथ किसी तरह का समझौता करके अपना लोन सेटल किया. यह आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में दिखता है और इससे आपका सिबिल स्कोर खराब होता है. इसलिए क्रेडिट को खत्म करें न कि उसे निपटाएं.

ये भी पढ़ें– बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया NCMC RuPay प्रीपेड कार्ड, जानें- क्या हैं इसके और बेनिफिट्स?

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करें
आप क्रेडिट लेकर भी अपना क्रेडिट स्कोर सही कर सकते हैं. आपको क्रेडिट कार्ड से खर्च करना होगा और फिर उसका बिल समय से चुका देना होगा. इस तरह से धीरे-धीरे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top