All for Joomla All for Webmasters
खेल

इंग्लैंड की दम निकालने वाले युवा को मिल सकता है अवार्ड, दो डबल सेंचुरी जमाकर यशस्वी छाए, रेस में निकले आगे

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तो वह गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते नजर आए हैं. इस जारी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बना चुके भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईसीसी फरवरी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में हैं जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पाथुम निसांका भी नामित हैं.

ये भी पढ़ें– IND vs ENG: विव रिचर्ड्स का महारिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, धर्मशाला में हासिल कर लेंगे बड़ी उपलब्धि!

दुबई. भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल डेब्यू के बाद से ही छाए हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में तो वह गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते नजर आए हैं. इस जारी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बना चुके भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईसीसी फरवरी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में हैं जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पाथुम निसांका भी नामित हैं.

ये भी पढ़ें– IND Vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीमें, जसप्रीत बुमराह की होगी वापसी

आईसीसी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने फरवरी 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए महिला और पुरूष वर्ग में नामांकन का ऐलान किया है. पिछले महीने कई बड़े मुकाबले खेले गए और आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में टेस्ट क्रिकेट में बड़े स्कोर बनाने वाले दो खिलाड़ी और श्रीलंका के रिकॉर्ड तोड़ने वाले वनडे बल्लेबाज हैं.’’

जायसवाल को पहली बार नामांकन मिला है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट में 655 रन बना लिये हैं. उन्होंने विशाखापत्तनम और राजकोट में दोहरे शतक जड़े थे. राजकोट में उन्होंने एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक 12 छक्कों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी. बाईस वर्ष 49 दिन की उम्र में लगातार दो दोहरे शतक जड़ने वाले वह डॉन ब्रैडमेन और विनोद कांबली के बाद दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने.

ये भी पढ़ें– युवराज सिंह क्या सियासी पिच पर खेलेंगे नई पारी? दिग्गज ऑलराउंडर ने खुद दे दिया जवाब

दूसरी ओर विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में पहली जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने माउंड माउंगानुइ में पहले टेस्ट में दो शतक जमाने के बाद हैमिल्टन में नाबाद 133 रन बनाये. निसांका ने अफगानिस्तान के खिलाफ पल्लेकेल में श्रीलंका के लिये वनडे में पहला दोहरा शतक जमाया. महिला वर्ग में यूएई की कविशा ई और ईशा ओझा और आस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड नामित हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top