All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Investment Tips: करोड़पति बनने के लिए अपनाएं 15-30-20 का फार्मूला, कंपाउंडिंग से इस तरह हो जाएंगे मालामाल

नई दिल्ली: देश में तेजी से महंगाई बढ़ रही है। आम आदमी बढ़ती महंगाई से परेशान है। आमदनी घट रही है और खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन महंगाई के इस दौर में अगर निवेश के सही तरीके अपनाए जाएं तो आप अच्छा बैंक बैलेंस जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Fixed Deposits: SBI या BoB कहां पैसा लगाने पर मिलेगा ज्यादा फायदा? दूर कर लें कंफ्यूजन

आप बचत में कंपाउंडिंग के जरिए करोड़पति बन सकते हैं। आप इस महंगाई में एक खास फॉर्मूले को अपनाकर अपनी बचत को बढ़ा सकते हैं। लोगों को लगता है कि करोड़पति (Crorepati) बनने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत होती है। लेकिन ये सच नहीं है। अगर आप अच्छी बचत करना चाहते हैं और अपना बैंक बैलेंस बढ़ाना चाहते हैं तो 15-30-20 का फॉर्मूला आपके काफी काम आ सकता है। यह फॉर्मूला आपकी आमदनी को तीन हिस्सों में बांट देता है।

ऐसे शुरू करें बचत अगर आप नौकरी करते हैं तो इस फॉर्मूले को लागू कर सकते हैं। वहीं अगर आप बिजनेसमैन हैं तो अपनी पूरे महीने की इनकम को इस फॉर्मूले की मदद से बांट सकते हैं। यह नियम पैसे बचाने का एक असरदार तरीका है। यह आपको आर्थिक रूप से मजबूत (Crorepati) बनाता है।

ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन के लिए मैक्सिमम टेन्योर क्या हो सकता है और यह कैसे तय किया जाता है? | Explained

वहीं इस बचत को आप सही जगह इनवेस्ट करके जल्द ही अमीर बन सकते हैं।

जानिए क्या है 15-30-20 का फार्मूलादुनिया में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी कमाई काफी अच्छी है। ये लोग लाखों रुपये महीना कमाते हैं। लेकिन इसके बाद भी उनका बैंक बैलेंस खाली होता है। वह बचत नहीं कर पाते हैं। कमाई से ज्यादा उनके खर्चे हो जाते हैं। ऐसे में ये 15-30-20 का फार्मूला बहुत काम आता है। इसमें जरूरत, चाहत और बचत ये तीन बतें शामिल हैं। यह नियम आपकी इनकम को तीन पार्ट में डिवाइड करता है।

इस नियम के मुताबिक, आपकी इनकम का 50 फीसदी हिस्सा किराये, किराने के सामाना और ट्रांसपोर्ट जैसी जरूरतों के लिए रहेगा। इसे आप इन्हीं पर खर्च करें।

ये भी पढ़ें Credit Score: आपके क्रेडिट स्कोर को कैसे प्रभावित करते हैं लोन, जानें- यहां

वहीं बाहर खाने, मनोरंजन और खरीदारी जैसी जरूरतों के लिए तीस प्रतिशत हिस्सा रखें। इसके बाद आप अपनी इनकम में से 20 फीसदी हिस्सा भविष्य के फाइनेंशियल गोल्स के लिए निवेश किया जाना चाहिए।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top