All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी! बैंक ऑफ इंडिया ने की होम लोन दरों 15bps की कटौती, यहां चेक करें डिटेल्स

Bank Of India Home Loan Rates: बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन रेट्स में 15 अंकों की कटौती की है. जिसके बाद होम लोन की दरें 8.3 फीसदी पर पहुंच गई हैं.

Bank Of India Home Loan Rates: पब्लिक सेक्टर के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपनी नई होम लोन दरों को 8.45% से घटाकर 8.3% कर दिया है और इस महीने के अंत तक प्रासेसिंग चार्ज भी हटा दिया है. बैंक ऑफ इंडिया का दावा है कि हमारी दरें दूसरी बैंकों से काफी कम हैं. एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के रेट्स 8.4% से शुरू होते हैं. यह ऑफर 31 मार्च तक वैध है.

ये भी पढ़ेंघर बैठे आसानी से चेक करें आयुष्मान कार्ड लिस्ट में अपना नाम, जानें आसान प्रोसेस

बैंक ऑफ इंडिया का स्टार होम लोन

बैंक ऑफ इंडिया का स्टार होम लोन होम फाइनेंसिंग में कैपेसिटी के लिए एक नया मानक स्थापित किया है, जो किसी भी अन्य पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर के बैंक के ऑफर से बेजोड़ है.

कस्टमर्स की सुविधा को ज्यादा प्रायरिटी देते हुए तैयार किया गया स्टार होम लोन घर खरीदने वालों के लिए एक सहज फंडिंग सल्यूशन प्रदान करता है. हर एक लाख पर हर महीने 755 रुपये से शुरू होने वाली EMI के साथ, यह लोन पैकेज ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा से समृद्ध है, जो खरीदारों को एक लचीली और कंप्रिहेंसिव फाइनेंशियल सिस्टम प्रदान करता है.

घर के निर्माण, रीन्यूएबल और फर्नीचर जैसे ट्रेडिशनल एक्सेपेंसेज को कवर करने के अलावा, स्टार होम लोन स्वच्छ और रीन्यूएबल एनर्जी सल्यूश को बढ़ावा देने के लिए अपनी पहुंच बढ़ाता है. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अनुरूप, बैंक ऑफ इंडिया रूफटॉप सौर पैनलों की स्थापना के लिए होम लोन के लिए लागू समान ब्याज दर पर 10 लाख तक की फाइनेंशियल हेल्प प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें:- SBI के करोड़ों क्रेडिट कार्ड यूजर हुए निराश, बैंक 1 अप्रैल से बंद कर रहा ये सुविधा!

स्पेशल BOI स्टार सोलर रूफटॉप फाइनेंस लोन

इसके अलावा, सोलर एनर्जी के बढ़ते महत्व को स्वीकार करते हुए, बैंक ऑफ इंडिया ने एक स्पेशल BOI स्टार सोलर रूफटॉप फाइनेंस लोन पेश किया है. यह लोन ऑप्शन जीरो प्रासेसिंग शुल्क के साथ 7% सालाना से शुरू होने वाली आकर्षक ब्याज दर का दावा करता है. इस पहल से, सोलर रूफटॉप स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति 120 महीने तक की रीपेमेंट अवधि के साथ, प्रोजेक्ट कॉस्ट का 95% तक फंडिंग सेक्योर कर सकते हैं.

इसके अतिरिक्त, कस्टमर्स को 78,000 रुपये तक की सरकारी सब्सिडी का लाभ मिलेगा, जिसका सीधे दावा किया जा सकता है. टिकाऊ एनर्जी सल्यूशंस को बढ़ावा देने और सुलभ फंडिंग के रास्ते पेश करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के अटूट समर्पण के साथ, सौर ऊर्जा में परिवर्तन कभी भी अधिक प्राप्य नहीं रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top