All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

JNU Election: छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, 5 बजे तक होगा मतदान, जानें कौन हैं उम्मीदवार?

जेएनयू छात्रसंघ को लेकर आज चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए कॉलेज के करीब 7,751 छात्रों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है.

JNU Student Union Elections: जेएनयू  में हर साल होने वाले छात्रसंघ चुनावों को लेकर तारीखों की घोषणा की जा चुकी है. जिसके तहत आगामी चुनाव 22 मार्च 2024  यानि आज होंगे. वहीं आपको बता दें कि वोटो की गिनती 24 मार्च को होगी. इसी दिन जीते हुए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की जाएगी.

ये भी पढ़ेंकेंद्रीय विद्यालय में कितने बच्चों को मिलेगा दाखिला? क्लास में कितनी सीटें हैं

आपको बता दें कि इन चुनावों में करीब 7 हजार छात्र अपना वोट डालेंगे. वहीं चुनाव में जो भी उम्मीदवार हैं वो ज्यादा से ज्यादा 5 हजार रुपये तक का खर्चा कर सकता है. तारीखों की घोषणा होते ही जेएनयू में हलचल तेज हो गई है. कुल 19 उम्मीदवार मैंदान में उतरे हैं.

जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार केवल रात 11 बजे तक अपना प्रचार कर पाएंगे.  इससे पहले  साल 2019 में SFI से आइशी घोष ने इन चुनावों में अपनी जीत दर्ज की थी. जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव में करीब 8 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. वहीं 4 उम्मीदवार उपाध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ेंगे. सचिव के पद के लिए चार उम्मीदवार उतरे हैं वहीं संयुक्त सचिव के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव लडे़ेगे.

जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव में आइसा (AISA), एसफआई (SFI), डीएसएफ (DSF) और एआईएसएफ (AISF) चुनाव  संघों के उम्मादवार  चुनाव में खड़ें हुए हैं.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: ISRO में ग्रेजुएट के लिए शानदार नौकरी, 81000 से अधिक होगी सैलरी

कौन-कौन हैं उम्मीदवार?

उमेश चंद्र अजमीरा, धनंजय, अविजीत घोष और स्वाति सिंह को मैदान में उतारा जाएगा. धनंजय पीएचडी के छात्र हैं. ये सभी उम्मीदवार पीएचडी के छात्र हैं.

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार कौन?

उपाध्यक्ष पद के लिए दीपिका शर्मा ,भिवानी ,मोहम्मद अनस को मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें– KVS में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं ये स्टूडेंट्स, 25 रुपये में मिलेगा फॉर्म

चुनाव के कारण आंशिक आचार संहिता लागू

कोविड के चार साल बाद ये चुनाव होने जा रहे हैं. इन  चुनाव को लेकर  आंशिक आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. चुनाव समिति की अनुमति के बिना किसा भी तरह के पोस्ट नहीं लगाए जा सकते. केवल  हाथ से बनाए पोस्टर इस्तेमाल किया जा सकते हैं. कैंपस की इमारतों और यूनिवर्सिटी की संपत्ति उपयोग प्रचार के लिए नहीं कियाजा सकता.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: BPSC ने शुरू किए हेड मास्टर और हेड टीचर के लिए रजिस्ट्रेशन, 46 हजार होंगी भर्तियां

चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया

जेएनयूएसयू में चुनाव की घोषणा होते ही भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top