All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Rules Change From 1 April: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 8 नियम, PF से लेकर Credit Card तक शामिल, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

बस कुछ दिनों में अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. 1 अप्रैल 2024 से नया वित्तीय वर्ष (New Financial Year) शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), ईपीएफओ (EPFO), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से लेकर कई सारे नियमों में बदलाव भी होगा. इसका आपकी जेब पर भी सीधा असर पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें:- बैंक KYC प्रोसेस को करने जा रहे सख्त, एक से ज्यादा अकाउंट्स वाले कस्टमर्स का होगा मल्टीलेवल वेरिफिकेशन!

1. क्रेडिट कार्ड 

यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हम बता दें 1 अप्रैल से कई बैंक इसमें बदलाव करने जा रहे  हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 1 अप्रैल से रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को बंद करने जा रहा है. SBI Card Elite, AURUM, SBI Card Pulse, SBI Card Elite Advantage और SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड में इस फैसिलिटी को बंद किया जाएगा. कुछ क्रेडिट कार्ड पर ये नियम 1 अप्रैल से तो कुछ पर 15 अप्रैल से लागू होंगे.

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक भी 1 अप्रैल से अपने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव करने जा रहा है. ग्राहकों को 1 अप्रैल से एक तिमाही में 35,000 रुपए से अधिक खर्च करने पर कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा. यस बैंक नए वित्त वर्ष से एक तिमाही में कम से कम 10,000 रुपए खर्च करने पर ग्राहकों को फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस देगा. 

2. पैन-आधार लिंक डेडलाइन

पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 है. इसके बाद यदि कोई व्यक्ति अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करता है तो उसका पैन नंबर रद्द कर दिया जाएगा. ऐसा होने पर न तो आप बैंक में खाता खोलवा सकते हैं और न ही कोई बड़ा लेनदेन कर सकते हैं. 31 मार्च के बाद  से आपको पैन कार्ड को एक्टिवेट करवाने के लिए लेट फाइलन के रूप में 1000 रुपए देना पड़ेगा. 

3. EPFO 

नए वित्तीय वर्ष में ईपीएफओ (EPFO)  के नियम में भी बदलाव होने जा रहा है. यदि आप कहीं पर नौकरी करते हैं और इसको छोड़कर दूसरी जगह जॉब करने के लिए जाते हैं तो आपका पुराना पीएफ ऑटो मोड में ट्रांसफर हो जाएगा. यानी अब आपको जॉब चेंज होने पर पीएफ (PF) अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए अनुरोध नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:- होली में नोटों पर लग जाए रंग तो क्या करें, जानिए कलर नोट को लेकर क्या है RBI के नियम

4. NPS 

पेंशन फंड रेगुलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की सुरक्षा को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है. PFRDA ने सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी तक पहुंच के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रॉसेस को शुरू किया है. इसे 1 अप्रैल से सभी कस्टमर्स के लिए लागू कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि एनपीएस के तहत आने वाले नए लोगों और पुराने ग्राहकों को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रॉसेस से होकर गुजरना होगा. बिना टू फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन के किसी को भी NPS लॉग इन की अनुमति नहीं दी जाएगी. एनपीएस सब्‍सक्राइबर्स को आधार वेरिफिकेशन और मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए लॉगइन करना होगा.

5. नई कर व्यवस्था

1 अप्रैल से डिफॉल्ट कर व्यवस्था अमल में आ जाएगी. इसका मतलब है यदि आप टैक्स देने की श्रेणी में आते हैं और टैक्स फाइल करने का तरीका नहीं चुना है तो आपको ऑटोमेटिकली नई कर व्यवस्था  (New Tax Regime) के तहत टैक्स भरना होगा. नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपए तक की टैक्सेबल सैलरी वाले लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

6. FASTag

आप ने यदि अभी तक अपनी कार के फास्टैग की बैंक से KYC अपडेट नहीं कराई है तो जल्द करा लें. ऐसा नहीं कराने पर आपको 1 अप्रैल से दिक्कत हो सकती  है. 31 मार्च के बाद बिना KYC वाले फास्टैग को बैंक की ओर डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. आप 1 अप्रैल से फास्टैग में बैलेंस होने पर भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे. इतना ही नहीं आपको टोल पर दोगुना टोल टैक्स भरना होगा. NHAI ने RBI के नियमों के अनुसार फास्टैग के लिए KYC प्रोसेस को 31 मार्च 2024 तक पूरा करने को कहा है.

7. OLA Money Wallet

1 अप्रैल 2024 से OLA मनी अपने वॉलेट नियमों में बदलाव करने जा रहा है. OLA मनी प्रति माह 10,000 रुपए की अधिकतम वॉलेट लोड सीमा के साथ पूरी तरह से छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है. कंपनी ने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इसकी सूचना दी है. 

ये भी पढ़ें:- Holi के बाद विदेश घूमने का है प्लान तो Online करें Passport के लिए अप्लाई, महज 10 मिनट का है प्रोसेस

8. एलपीजी सिलेंडर 

साल के हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं. कभी दाम बढ़ तो कभी घट जाता है. 1 अप्रैल 2024 को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम तय किए जाएंगे. देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसके चलते आचार संहिता लागू है. ऐसे में दाम में बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top